Bharatpur News:राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा गोवर्धन से लगती है. गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा का लक्खी मेला चल रहा है. गोवेर्धन मेले की रंगत भरतपुर में भी रहती है. भरतपुर से श्रद्धालु बसों में ऊपर-नीचे भरकर कर अपनी जान जोखिम डालकर गोवर्धन की परिक्रमा देने जाते हैं. भरतपुर के बस स्टैण्ड के आसपास भंडारे और  प्याऊ लगाकर परिक्रमा देने वालों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था लोगों द्वारा की गई है. दूर-दूर से श्रद्धालु पैदल भी चलकर गोवर्धन की परिक्रमा देने जा रहे हैं. 
        
गोवर्धन में गिरिराज महाराज की तलहटी में आयोजित गुरु पूर्णिमा मेला में उमड़ रहा है श्रद्धा का सैलाब. हर कदम पर भक्तों के मुख से राधे-राधे श्याम मिला दे निकल रहा है. कहीं मन्नत के लिए हाथ में दूध का गिलास तो कहीं कष्टों को हरने के लिए फव्वारे के नीचे स्नान करते श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं. श्रद्धालुओं ने बड़े मनोयोग से तन, मन और धन तीनों ही अपने आराध्य गिरिराज प्रभु को अर्पित किया है. पांच दिन में 60-70 लाख श्रद्धालु गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाएंगे. गोवर्धन को पहुंचने वाले मथुरा से गोवर्धन, सौंख से गोवर्धन, बरसाना से गोवर्धन, डीग से गोवर्धन, छटीकरा से गोवर्धन इन सभी मार्गों पर कई-कई किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है.


गर्मी में भी नहीं रुके श्रद्धालु  


इस बार गोवेर्धन मेले की शुरुआत 27 जून से हुई है. इसका समापन तीन जुलाई को मुड़िया शोभायात्रा के साथ होगा. बीच-बीच में हुई बरसात ने मौसम को सुहावना कर दिया. श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना के लिए परिक्रमा पूरी की. परिक्रमार्थी श्रद्धालु प्रसिद्ध गिरिराज दानघाटी मंदिर, मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर, जतीपुरा मुखारविंद मंदिर, हरिगोकुल मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि पर दुग्धाभिषेक कर मनौती मांगी. गिरिराज महाराज की तलहटी में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना के लिए न तो धूप की चिंता की और न ही गर्मी के कारण परिक्रमा मार्ग की तपती सड़क की.


प्रशासन ने किए हैं ये इंतजाम 


गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग में कुछ हिस्सा भरतपुर जिले में भी आता है. भरतपुर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने परिक्रमा मार्ग का अवलोकन कर भरतपुर के पूंछरी क्षेत्र में परिक्रमा के रास्ते में आ रहे पेड़ों और झाड़ियों को काटकर परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता की 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश भी दिए हैं.   


सुरक्षा के कड़े इंतजामात


भरतपुर जिले में पड़ने वाले परिक्रमा मार्ग में श्रद्धलुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया गया है. होमगार्ड, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम भी पूंछरी में लगाई गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ तालमेल बैठाकर सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है. इससे गोवर्धन की परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections 2023: मदन दिलावर की BJP प्रदेश कार्यकारिणी से छुट्टी, वसुंधरा राजे को साधने और पार्टी में संतुलन बनाने की कोशिश