Rajasthan Weather Today: उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान में कुछ स्थानों पर तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. सीकर के फतेहपुर में तापमान शून्य के आसपास (0.5 डिग्री सेल्सियस )पहुंच गया था. मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक सोमवार को राज्य के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया.मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.


मौसम में बदलाव की वजह क्या है


केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के इलाकों में अरब सागर के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के मध्य स्तरों में हवाओं का एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने से आगामी 48 घंटों में दिन व रात के तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है.केंद्र के अनुसार 16-17 फरवरी के दौरान जैसलमेर-बाड़मेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस (औसत से अधिक) के आसपास रहने की संभावना है.


सोमवार को चूरू में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 4.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के संगरिया में 4.5 डिग्री सेल्सियस , बीकानेर 4.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.3 डिग्री, पिलानी 5.8 डिग्री और अन्य स्थानों पर 6.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.


कैसा रहेगा आज राजधानी का मौसम


अब अगर आज के तापमान की बात करें तो राजधानी का तापमान 12 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. श्रीगंगानगर में पारा 10 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. चूरू का तापमान नौ से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.जोधपु में 14 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच, बीकानेर में 10 से 30 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 14 से 33 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 13 से 32 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 15 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें


Valentine Day 2023: गहलोत सरकार की अनूठी पहल, दिव्यांग से शादी करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए