Rajasthan Politics: जयपुर में स्थित सचिवालय में बुधवार को कुछ फरियादी दौसा से आए. उन फरियादियों के साथ  बीजेपी (BJP) के राज्य सभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) भी मुख्यसचिव उषा शर्मा ( Usha Sharma) से मिलने गए. वहीं की एक तस्वीर है, जिसमें सोफे पर मुख्यसचिव बैठी हैं और दूसरे सोफे पर किरोड़ी लाल मीणा. वहीं फरियादीयों को जमीन पर बैठाया गया. फरियादी चार महिलाओं और एक पुरुष को जमीन पर बैठाया गया. ये सभी एक ही परिवार के हैं और परेशान थे. 


वहीं मंत्री अशोक चांदना ने इसी तस्वीर को ट्विटर पर किया है.  तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'यह तस्वीर देखकर दिल दुख रहा है. यह तस्वीर बदलनी चाहिए.'  हालांकि, जब अशोक चांदना (Ashok Chandna) से इस पर बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई. मगर सोशल मीडिया पर की गई उनकी इस पोस्ट की चर्चा खूब है.



शादी के फेरे के लिए आए थे फरियादी


बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ जो लोग दौसा से आए थे उनमें वो लड़की भी है, जिसकी आज शादी होने वाली है. उसकी शादी के फेरे शांति से हो जाये इसलिए दौसा से ये लोग मुख्यसचिव से मिलने के गए थे. फरियादी  लोगों का कहना है कि एक तरफ वो सभी अपने पड़ोसी से परेशान थे और यहां भी आने पर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया. हालांकि सांसद किरोड़ी लाल मीणा की पहल से ही बात मुख्यसचिव तक पहुंच पाई. दौसा में भी इस शादी को लेकर खूब चर्चा है.


कौन हैं अशोक चांदना ?


अशोक चांदना बूंदी जिले की हिंडोली से विधायक हैं. साल  2009 में अशोक चांदना ने कांग्रेस ज्वाइन की थी. चांदना को अजमेर जिला परिषद का सदस्य चुना गया था. उसी साल 2009 में ही अशोक चांदना को राजस्थान युवा कांग्रेस के महासचिव का पद दिया गया. उसके बाद लगभग चार साल के बाद अशोक चांदना को 28 मार्च 2013 को राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुना गया. साल 2013 में वो कांग्रेस के टिकट पर बूंदी के हिंडौली से विधायक चुने गए. उसके बाद वर्ष 2014 में भीलवाड़ा से अशोक चांदना ने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गए. अभी गहलोत सरकार में मंत्री हैं.


Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, महंगा हुआ या सस्ता?, जानिए-आज क्या हैं आपके शहर में दाम