मंत्री अविनाश गहलोत का भीलवाड़ा दौरा, बोले- 'सेनापति मजबूत है इसलिए सिपाही भी मजबूती से...'
Bhilwara News: राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री, अविनाश गहलोत का भीलवाड़ा में बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में गहलोत ने बताया कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
Avinash Gehlot Bhilwara Visit: राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं विधायक उदयलाल भडाना के सान्निध्य में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया.
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सेनापति के रूप में मजबूती से कार्य कर रहे हैं, इसलिए उनके सिपाही सभी मंत्री और विधायक भी उसी मजबूती से आमजन, गरीब, युवा, महिला, किसान के साथ प्रत्येक वर्ग के कल्याण के संकल्प के साथ कदम से कदम मिला रहे हैं.
किसी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
मंत्री ने कहा, "राज्य सरकार ने 8 महीनों में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया है, प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." उन्होंने अपने विभाग की बात करते हुए कहा कि समाज कल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं का सरलीकरण किया जा रहा है. किसी व्यक्ति को अब जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, ब्लॉक स्तर पर ही सभी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि नवाचार के रूप में प्रदेश भर के 800 के करीब हॉस्टल्स के नवीनीकरण के लिए बड़ा पायलट प्रोजेक्ट लेकर आ रहे है. नारी सुरक्षा की दृष्टि से नारी निकेतनों में केमरे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने आमजन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम एवं हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर देश के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति में सहभागी बनने का आह्वान किया.
बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
इस अवसर पर बीजेपी प्रवक्ता अंकुर बोरदीया लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालीयास, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, श्रीमती मंजू चेचाणी, अविनाश जीनगर, जिला मंत्री गोपाल तेली, अमित सारस्वत, प्रतिभा माली, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, सोशल मीडिया संयोजक अजीत केसावत, आकाश मालावत, मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़, महेंद्र मीणा, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, ओमप्रकाश भंडिया, रितुशेखर शर्मा, मुकेश चेचाणी, नागेंद्र सिंह, सज्जन सुथार, सांवरमल माली, दिनेश माली सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: कोटा में पत्थरों से सिर कुचल कर युवक की हत्या, हॉस्पिटल के पीछे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस