Independence Day 2024: भारी बारिश से बूंदी का पुलिस परेड ग्राउंड बना तालाब, सभी कार्यक्रम रद्द
Bundi News: बूंदी जिले में भारी बारिश के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह केवल ध्वजारोहण तक सीमित रहा. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ध्वजारोहण किया, लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.
Independence Day 2024 Celebration: राजस्थान के बूंदी जिले में बारिश के कारण स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के अलावा कोई और कार्यक्रम नहीं हो पाया. राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया. बारिश के कारण पूरा पुलिस परेड ग्राउंड जलमग्न हो गया. ऐसे में मार्च पास्ट भी नहीं हो सका. पुलिस जवानों और एनसीसी कमांडो ने तेज बारिश में गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
ऊर्जा मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की ताकत है. आज भारत दुनिया के सबसे प्रगतिशील देशों में शामिल है. दुनिया के कई देशों से हमारी प्रतिस्पर्धा है और हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है. एकजुट होकर ही भारत का नाम दुनिया में ऊंचा होगा. हमारा प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है.
आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बूंदी में आयोजित समारोह में सहभागी बन ध्वजारोहण किया व भारत की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे को सलामी दी।
— Heeralal Nagar (Modi ka parivaar) (@hlnagar) August 15, 2024
इस अवसर पर प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
मैं सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को सादर नमन करता हूँ#IndependenceDayIndia pic.twitter.com/cBgvwyAHpO
भारत सभी क्षेत्रों में निरंतर अपना परचम लहरा रहा है
राज्य सरकार राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत देश की विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. निश्चित ही भारत विश्व गुरु बनेगा और अपने सपने को साकार करेगा. हम सभी की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम भारत को विकसित देश बनाने में अपना योगदान दें. भारत सभी क्षेत्रों में निरंतर अपना परचम लहरा रहा है.
यह लोग रहे मौजूद
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह के दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, जिला कलेक्टर सीलिंग के चेयरमैन नवरत्न कोली, महिला मोर्चा अध्यक्ष नूपुर मालव, रामबाबू शर्मा, कालू लाल जांगिड़, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं
मौसम विभाग ने बूंदी में बारिश को लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था. जिले में सुबह छह बजे से बारिश शुरू हो गई. मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं. शहर का सारा पानी पुलिस परेड ग्राउंड में घुस गया. पुलिस परेड ग्राउंड तालाब में तब्दील हो गया. बारिश के कारण जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल पड़ा. ध्वजारोहण के बाद मंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे.
बता दें कि बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. सत्तर से अधिक सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी नहीं हो सका. पूरे बूंदी जिले में गुरुवार सुबह से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. शहर की सड़कों पर बड़ी मात्रा में जलजमाव है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजभवन में फहराया झंडा, युद्ध स्मारक टैंक का किया लोकार्पण