Ek Ped Maa Ke Naam: हरियाली तीज के अवसर पर 7 अगस्त पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस दिन प्रदेशवासियों द्वारा एक साथ एक ही समय में करोड़ों पौधे लगाए जाएंगे जो अपने आप में कीर्तिमान बनेगा. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है. 


मोटरसाईकिल धारक 5 पौधे, कार धारक 10 पौधे, ट्रेक्टर धारक 15 पौधे, ट्रक/बस धारक 20 पौधे लगाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी 5 पौधे, स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थी 5 पौधे, वन अधिकार योजना के लाभार्थी 5 पौधे, राशन प्राप्त करने वाले 10 पौधे, जिनके घर में एसी लगे है वह परिवार 50 पौधे, किसान को उतने पौधे जितनी जमीन उनके खातेदारी में दर्ज है. 


पेट्रोल पंप मालिक 300 पौधे, गैस एजेंसी मालिक 300 पौधे, औद्योगिक इकाई उतने पौधे जितने उनके यहां कर्मचारी काम करते हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी 25 पौधे लगाएगा.






यूथ एण्ड ईको क्लब के माध्यम से 37 करोड़ रुपए का बजट आवंटित
विद्यालयों में वृक्षारोपण की गतिविधि के लिए यूथ एण्ड ईको क्लब के माध्यम से 37 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है. विगत तीन महीनों से लगातार प्रदेश का सघन दौरा कर प्रदेश की जनता को वृक्षारोपण की मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया गया है. कोटा, जोधपुर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, नागौर, जयपुर, नीमकाथाना, झुंझुंनू, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, टोंक, बांरा, झालावाड़ आदि जिलों का दौरा कर 200 से अधिक बैठकें समाज के सभी वर्गो के साथ की हैं.


शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा तय किया गया है कि सरकारी व निजी विद्यालयों सहित विभाग के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी तथा सभी पौधरोपण करेंगे.


प्रत्येक विद्यार्थी 5 पौधे लगाएगा
पौधारोपड़ अधिक से अधिक संख्या में हो इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी विद्यार्थियों उतने पौधे लगाएंगे, जितने उनके परिवार में सदस्य हैं. औसतन कम से कम 5 पौधे प्रत्येक विधार्थी को लगाना होगा. तृतीय श्रेणी के अध्यापक कम से कम 5 पौधे, द्वितीय श्रेणी के अध्यापक 10 पौधे तथा प्रथम श्रेणी (व्याख्याता) कम से कम 15 पौधे लगाएंगे, पौधे लगाने के बाद सभी को पौधों की फोटो जियो टैगिंग के साथ एप पर अपलोड करनी है. सभी पौधों की ऑनलाइन एप के माध्यम से सघन मॉनिटरिंग की जाएगी.


ये भी पढ़ें: अब दीया कुमारी के विधानसभा क्षेत्र में जनता के लिए शुरू होगा ये काम, डिप्टी सीएम ने किया ऐलान