Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा और पंचायत मंत्री मदन दिलावर पाली दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में संतों की अहम भूमिका होती है. संतों के आह्वान पर समाज सुधार की जो मुहिम शुरू होती है. वो अनवरत चलती रहती है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो काम राज्य सरकारे नहीं कर सकती वो काम संत समाज अपने एक आवाहन पर कर सकते हैं. इसलिए समाज सुधार के कार्य में संतों की भूमिका को कभी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाली स्थित श्री शनिधाम मंदिर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए उस दौरान उन्होंने कहां की महामंडलेश्वर संत शिरोमणि दाती जी महाराज के सानिध्य में चल रही नंदीशाला और गौशाला का अवलोकन भी किया दाती महाराज ने राजस्थान और दिल्ली में स्वयं के प्रयासों से गौशाला का निर्माण कर रखा है जिसमें हजारों गोवंश रहते हैं.





एंबुलेंस सेवा को देखकर  जाहिर की  खुशी 
गौशालाओं नदी शालाओ में गोवंश के संरक्षण के साथ-साथ उनके इलाज की भी समुचित व्यवस्था रहती है. पाली में गायों के उपचार के लिए अत्यधिक एंबुलेंस सेवा को देखकर बेहद खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन काल में गायों के इलाज के लिए ऐसी एंबुलेंस आज तक नहीं देखी है. जो की गायों के लिए यह एंबुलेंस अद्भुत है.

सेवा करने का पुण्य मिल रहा है अवसर
दाती महाराज ने कैबिनेट मंत्री को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गौ माता के साथ ही देश और समाज की सेवा करने का पुण्य अवसर मिल रहा है. कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के साथ चर्चा करते हुए दाती जी महाराज बताया कि राष्ट्रीय सेवा को रक्षा कल्याण परिषद, जल संरक्षण और पर्यावरण और कार्य कर रहा है.




मिशन के रूप में चालू करेगा कार्य
श्री शनिधाम ट्रस्ट विगत वर्षों से सरकार के साथ मिलकर जल संरक्षण के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य कर रहा था. एक बार पुनः राष्ट्रीय संत सेवा गौ रक्षा कल्याण परिषद श्री शनिधाम ट्रस्ट कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के निवेदन पर राजस्थान सरकार के साथ मिलकर पूरे पाली जिले के साथ ही राजस्थान पर जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर आप सौंदर्यकरण से संबंधित कार्यों को पुनः एक मिशन के रूप में चालू करेगा.

पेड़ लगाने के कार्य को करेगी मजबूती से
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार राष्ट्रीय संत सेवा गुरु रक्षा कल्याण परिषद शनिधाम धाम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे. मुख्य पशु प्राणी और मानव हित के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका में सहयोगी के रूप में रहेगी. राज्य सरकार राष्ट्रीय संत सेवा को कल्याण परिषद एवं श्री शनिधाम ट्रस्ट के साथ मिल कर जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह-जगह पेड़ लगाने के कार्य को मजबूती से करेगी.

दाती महाराज से किया आह्वान
शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री ने कहा कि इस समय पुरे देश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. राजस्थान में पानी की बहुत किल्लत है. तालाबों की खुदाई और जल संरक्षण की जब भी राज्य को जरूर पड़ी दाती महाराज और उनकी टीम ने आगे बढ़कर बढ़ चढ़कर काम किया उन्होंने दाती महाराज से आह्वान किया कि राज्य सरकार के तालाब की खुदाई योजना सरंक्षण के कार्यों में वे आगे भी भागीदारी बने, ताकि उनके कार्यों पूरा प्रदेश और जन जन लाभान्वित हो सके.


ये भी पढ़ें: Yoga Day 2024: भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संगठनों को दी गई जिम्मेदारी