Dausa News: कृषि राज्य मंत्री और दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) ने कहा धर्म किसी पार्टी की बपौती नहीं है. दरअसल रामनवमी के अवसर पर आज शहर भर में रामनवमी का जुलूस निकाला गया यह जुलूस सोमनाथ मंदिर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ दौसा के गुप्तेश्वर रोड राम मंदिर पर पहुंचा, जिसमें हजारों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे. सर पर रामायण की पोथी रखकर महिलाएं इस जुलूस में भगवा वस्त्र पहने नजर आई यू लग रहा था मानो अयोध्या दौसा में आ गई हो जुलूस के दौरान जय श्री राम जय श्री राम के नारों के साथ दौसा गूंज उठा.


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत के मंत्री ने एसएचओ को लगाई फटकारा, कहा- चोरियां रोक दो नहीं तो ऊपर से नीचे तक रगड़ दूंगा


मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिखाया आपसी भाईचारा




रामनवमी के जुलूस के ऊपर दौसा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे का संदेश देते हुए भगवाधारी जुलूस पर पुष्प वर्षा भी की इस मौके पर उन्होंने संदेश भी दिया कि पिछले कई सैकड़ों सालों से देश में हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के दुख दर्द और तीज त्यौहार में शामिल होते आए हैं और यह भाईचारा हमेशा कायम रहेगा इसके लिए हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के पूरक भी माने जाते हैं इसी के चलते आज उन्होंने रामनवमी के इस जुलूस पर पुष्प वर्षा कर एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है और उन लोगों को जवाब भी दिया है जो करौली जैसे दंगों में शामिल थे


मंत्री ने जुलूस पर की पुष्प वर्षा




शहर के मुख्य मार्गो से गुजरता यह जुलूस जब दौसा नगर परिषद सभापति ममता चौधरी के निवास के आगे से गुजरा तो वहां कांग्रेस से सभापति ममता चौधरी व दौसा विधायक और मंत्री मुरारीलाल मीणा दोनों मौजूद थे जिन्होंने जय श्री राम के नारों के साथ गुजरते हुए इस जुलूस पर पुष्प वर्षा कर भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया है.


मीणा का कहना है कि धर्म किसी किसी भी पार्टी की बपौती नहीं है और धर्म कभी बाटना नहीं सिखाता, हम लोगों की जिम्मेदारी है कि हम दूसरे धर्म का भी सम्मान करें. कुछ पार्टियां धर्म को बांट कर उसका राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रही हैं. आज देश में आज की इस भाईचारे और प्यार के जुलूस से यह संदेश भी जाएगा कि दौसा की धरती सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहती है, प्रत्येक मानव में भगवान का अंश होता है और हर धर्म का सम्मान कमाल करना हमारी जिम्मेदारी भी है.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: ERCP पर बढ़ी सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बीच तकरार, एक दूसरे पर लगाया आरोप प्रत्यरोप