सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक का भीलवाड़ा दौरा, कहा- सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कर रही काम
Gautam Kumar Dak Bhilwara Visit: राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने भीलवाड़ा का दौरा किया. बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने अपराध पर लगाम लगाने लिए अभियान चलाने की बात कही.
![सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक का भीलवाड़ा दौरा, कहा- सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कर रही काम Minister of State for Cooperation Gautam Kumar Dak Bhilwara Visit working on zero tolerance ann सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक का भीलवाड़ा दौरा, कहा- सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कर रही काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/f3f0982b3013c1136bafa6ac57a1de5a1723282977569694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara News: राजस्थान सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. सर्किट हाउस में राजस्थान सरकार सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 8 महीने से राजस्थान में सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा, "हमने न सिर्फ अपराधियों पर लगाम कसने का काम किया बल्कि पेपर माफिया की कमर तोड़ने का काम भी भजनलाल सरकार द्वारा किया गया है." मंत्री गौतम दक ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 'हर घर तिरंगा' अभियान और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की गई.
मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान कारगर साबित हो रहा है. अभियान के तहत बड़ी संख्या में राजस्थान में पौधारोपण किया गया.
'भीलवाड़ा करेगा रिकॉर्ड कायम'
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक ने कहा कि भीलवाड़ा ने भी एक रिकॉर्ड कायम किया. वहीं, हर घर तिरंगा अभियान में भी भीलवाड़ा रिकॉर्ड कायम करेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अपनी हर योजना को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. सर्किट हाउस में मंत्री दक के स्वागत के दौरान जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक के साथ ही कई वरिष्ठ बीजेपी नेता उपस्थित थे.
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवती प्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, श्रीमती मंजू चेचाणी, बाबूलाल आचार्य, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, रेखा अजमेरा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, सोशल मीडिया संयोजक अजीत केसावत, रागिनी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पीयूष डाड, अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंघीवाल, मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी, अशोक सिसोदिया, लवकुमार जोशी, पंकज प्रजापति, मुकेश चेचाणी, प्रेमस्वरूप गर्ग, कल्पेश चौधरी, गौतम शर्मा, ओम साइराम, कैलाश सोनी, नागेंद्र सिंह, आरती कोगटा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: डीग में भारी बारिश की वजह से भरभराकर गिरा मकान, मां-बेटी की मौत, पिता और 2 बच्चे घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)