Rajasthan Political Crisis: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) चर्चा में हैं. राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार में गुढ़ा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री हैं. एक ताजा बयान में उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) की तुलना राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से की है. गुढ़ा इन दिनों सचिन पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका मानना है कि सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के बेस्ट लीडर हैं.


'लोगों को आकर्षित करने में पायलट माहिर'


ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को पायलट गुट का माना जाता है. शायद यही वजह है कि इन दिनों गुढ़ा पायलट की खुलकर तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि "सचिन पायलट का यूथ में क्रेज है. जनता को आकर्षित करने और भीड़ खींचने में पायलट माहिर हैं. पायलट हिंदुस्तान में कांग्रेस के टॉप लीडर हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद सचिन पायलट तीसरे नंबर पर हैं."


'सचिन पायलट ही हैं मुख्यमंत्री के काबिल'


उदयपुरवाटी में भी गुढ़ा ने पायलट के पक्ष में बयान दिया था. उन्होंने कहा कि "सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य और पूरी तरह काबिल हैं. काबिल व्यक्ति को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. सफलता में समय जरूर लग सकता है लेकिन रिजल्ट बेहतर ही आएगा. मैं सचिन पायलट के साथ एक चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं, और खड़ा रहूंगा."


गहलोत सरकार के मंत्री का चर्चित बयान


अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले राजेंद्र गुढ़ा ने उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके साथ बसपा के छह विधायकों ने 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद गहलोत सरकार का समर्थन किया था. जुलाई 2020 में जब पायलट ने कांग्रेस के 18 विधायकों को साथ लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ विद्रोह किया था, उस वक्त गुढ़ा गहलोत के साथ थे और सरकार बचाने में निर्णायक भूमिका निभाई थी.


Tribal Politics: गुजरात-राजस्थान में हैं आदिवासियों की 55 सीटें, कांग्रेस,बीजेपी और आप भिड़ा रही हैं जीतने की जुगत


गहलोत सरकार में मंत्री बनने के बाद गुढ़ा का एक बयान खूब चर्चा में रहा था. उस वक्त गुढ़ा ने कहा था कि ‘‘मैं चुनाव बसपा से जीतता हूं और कांग्रेस में जाकर मंत्री बन जाता हूं. जब कांग्रेस में दरी उठाने का टाइम आता है तो निकल लेता हूं, कह देता हूं आप संभालो आपकी कांग्रेस. पहले बसपा का टिकट लिया और जीता.. फिर चुनाव जीतकर कांग्रेस में और अब मंत्री बन गया. मेरे खेल में कोई कमी है क्या?"


एक साल पहले नवंबर 2021 में दिए बयान से राजेंद्र गुढ़ा विवादों में आ गए थे. मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंचे गुढ़ा ने सड़कों की तुलना फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से की थी. ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान में ग्रामीणों के बीच सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को देहाती अंदाज में कहा था कि "उनके इलाके में सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए." इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल हुआ था.


Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर हमलावर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बोलीं- पीड़ा भरे रहे पिछले 4 साल