Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Bhajanlal Sharma) सरकार में वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और  प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य मंत्री संजय शर्मा (Sanjay Sharma) बुधवार को जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर रहे. इस दौरान उनके साथ जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली और विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. संजय शर्मा ने अधिकारियों के साथ पाली, बालोतरा और जोधपुर के औद्योगिक इकाई से जुड़े उद्यमियों से चर्चा की.  


उन्होंने जोधपुर के कई जलाशयों का दौरा भी किया गया. मंत्री संजय शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से भी खास बातचीत की. संजय शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि मंत्रालय मिलने के बाद उनका विजन साफ हैं. वन और पॉल्यूशन दोनों ही विभाग पर्यटन से जुड़े हुए हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही औद्योगिक इकाई के उद्यमियों के साथ पॉल्यूशन को कम करने को लेकर भी वार्ता जारी है. इतना ही नहीं वन्य जीवों के जीवन की सुरक्षा को लेकर भी कई अहम कदम उठाने की बात कही गई है.


मंत्री संजय शर्मा ने क्या कहा?
मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की दृष्टि से कम कर रहे हैं. इसी तरह से हम प्रदेश के विकास के साथ-साथ पॉल्यूशन कम करने पर भी काम कर रहे हैं. इसी सिलसिले में ACS शिखर अग्रवाल के साथ बालोतरा, पाली और जोधपुर के औद्योगिक इकाई के उद्यमियों से सीधी बातचीत हुई. जो भी समस्याएं हैं उनको निपटाया जा रहा है, ताकि उद्योग भी चलते रहें और पॉल्यूशन भी कम हो. पर्यावरण पर बुरा प्रभाव ना पड़े.


'उत्तराखंड और महाराष्ट्र से लाए जाएंगे टाइगर'
मंत्री संजय शर्मा ने कहा "वन और पर्यावरण विभाग को खासतौर से पर्यटन से जोड़ा जाएगा. राजस्थान के सरिस्का अभ्यारण के लिए हमें उत्तराखंड और महाराष्ट्र से टाइगर रणथंबोर लाने की सहमति मिल गई है. इससे राजस्थान के जो टाइगर हैं, उनकी नश्ल में सुधार होगा. उनका कुनबा भी बढ़ेगा. मंत्री ने कहा वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए हमने सरिस्का अभ्यारण में कैमरे लगवाएं हैं. वन्यजीवों की ट्रैकिंग के साथ उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. वन्यजीवों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. इसको लेकर मैनें अधिकारियों से भी बात की है. वन्यजीवों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है."


वन्य क्षेत्र में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि वन्य क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है. यह चिंता का विषय है. हम वन्य क्षेत्र में अतिक्रमण की समीक्षा करेंगे. अतिक्रमण हटाने को लेकर अदालत ने भी कई बार आदेश किए हैं. आखिर क्यों अतिक्रमण नहीं हटाए गए. जल्द अतिक्रमण करने वालों और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वन भूमि को बचाना हमारा कर्तव्य है.


ये भी पढ़ें- Udaipur Tourism: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब मिलेंगे नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन, भीड़ और ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात