Rajasthan News: श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट से मिली करारी हार के बाद बीजेपी के मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राजपाल कलराज मिश्र ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. चुनाव से पहले मंत्री पद की शपथ लेने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और सुरेंद्रपाल सिंह टीटी पर निशाना साधा था.


बीजेपी ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एंव जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, अल्पसंख्यक मामलात एंव वक्फ विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने 30 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी, वहीं अब जब उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.


 






दरअसल, करणपुर विधानसभा सीट का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. यह सीट एक बार फिर कांग्रेस के खाते में गई जहां से उसके उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर जीते हैं. निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार तीतर सिंह को कुल मिलाकर 1223 वोट मिले. उन्हें 2018 के विधानभा चुनाव में 653 वोट मिले थे. तीतर सिंह को 2008 के विधानसभा चुनाव में 938, 2013 के चुनाव में 427 तथा 2018 के विधानसभा चुनाव में 653 वोट मिले.


इस सीट पर विजेता व उपविजेता के अलावा केवल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पिरथीपाल सिंह को एक हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. सिंह को 11940 वोट मिले. इसके अलावा 1034 वोट 'नोटा' के खाते में गए.


ये भी पढ़ें


Karanpur Assembly Results: करणपुर के नतीजे के बाद बदला राजस्थान का समीकरण, कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर इतनी हुई