Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री जाहिदा खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस ने इस बार जाहिदा खान को भरतपुर जिले की कामां विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. 25 नवंबर को हुए मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खाने के पुत्र साजिद खान की मतदान बूथ पर तैना सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया था. पुलिस और मंत्री जाहिदा खान के पुत्र साजिद खान के बीच हुई झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी और साजिद खान की झड़प हो रही है. इस मामले में पुलिस ने साजिद खान के खिलाफ पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. साजिद खान पहाड़ी पंचायत समिति के प्रधान भी हैं.
साजिद खान के खिलाफ पुलिस कांस्टेबल लेखराज शर्मा ने पहाड़ी थाने में दर्ज शिकायत में लिखा है कि 25 नवंबर को सांवलेर गांव में स्थित मतदान बूथ पर मतदान हो रहा था, इस दौरान पहाड़ी पंचायत समिति के प्रधान साजिद खान अपने 15 समर्थकों के साथ मतदान बूथ पर आए और सुरक्षाकर्मियों से उलझने लगे और हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद उनके समर्थकों ने मतदान केंद्र पर पथराव कर दिया, बाद में साजिद खान अपने समर्थकों के साथ मौके से फरार हो गए. जिससे मतदान कार्य में बाधा उत्पन्न हुई थी. इस दौरान लगभग 20 मिनट तक मतदान बंद रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.
सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे जांच
इस संबंध में पुलिसकर्मी लेखराज शर्मा के जरिये कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री जाहिदा खान के पुत्र साजिद खान के खिलाफ मतदान में बांधा पहचाने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले की जांच पहाड़ी के पुलिस वृत्ताधिकारी गिर्राज मीणा कर रहे थे, लेकिन पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज रुपिंदर सिंह ने इस मामले की जांच सवाई माधोपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply