Crime Against Women in Rajasthan: राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र में जलदाय विभाग के कैशियर ने नाबालिग को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में फोन दिलवाने के बहाने ले जाकर बलात्कार किया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर बांध कर उसकी पिटाई की और छोड़ दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़ित नाबालिग ने उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ममले की जांच कर रही है.  


घटना के समय घऱ पर नहीं थे लड़की के माता-पिता


मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग घर पर अकेली थी. उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. पिता भी जयपुर गए हुए थे. उसी समय जलदाय विभाग में कैशियर के पद पर कार्यरत वजीरपुर निवासी सुनील जांगिड़ लड़की के घर पहुंच गया. उसने लड़की को फ्री मोबाइल दिलवाने का झांसा दिया. आरोपी सुनील ने नाबालिग से कहा की राज्य सरकार की फ्री मोबाइल योजना में तेरा नंबर आया है. तू मेरे साथ चल नहीं तो फोन खत्म हो जाएंगे. नाबालिग ने कहा की मां को बता देती हूं. इस पर उसने कहा कि मां आएगी तब तक हम आ जाएगे, उसके बाद बता देना मां को.इसके बाद सुनील जांगिड़ लड़की को अपने दोस्त के कमरे पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. सुनील टोडाभीम जलदाय विभाग के कार्यलय में तैनात है.  


बलात्कार की घटना को अंजाम देकर सुनील नाबालिग को दोपहर में ईदगाह वाले रास्ते पर छोड़कर चला गया. ऑफिस के पास पहुंचने पर गांव वालों ने आरोपी को पकड़ लिया और नाबालिग के बारे में पूछा. सुनील ने जब नहीं बताया तो ग्रामीणों ने आरोपी को पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को छोड़ दिया और आरोपी फरार हो गया.


ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई


नाबालिग ने घर पहुंचकर अपनी मां को घटना के बारे में बताया. नाबलिग ने बताया की चिल्लाने पर आरोपी द्वारा चाकू से डराया और धमकाया गया और चाकू से डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया. शाम को जब नाबालिग का पिता जब जयपुर लौटकर घर पहुंचा तो पीड़िता ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.


टोडाभीम थाना अधिकारी ब्रजेश मीणा ने बताया कि नाबालिग ने जलदाय विभाग में कार्यरत सुनील जांगिड़ के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है. आरोपी की तलाश के लिए एटीएम भेजी है. मामले का अनुसंघान किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोटा में छात्रों की आत्महत्याओं से चिंतित है प्रशासन, अब रविवार को नहीं हो पाएगा यह काम