Rajasthan News:  इसे आप कुदरत का करिश्मा कहें या कुछ और,ये कहानी है पूरी तरह से सच. राजस्थान के भरतपुर जिले की नइबई तहसील में स्थित गांव गादोली में सैकड़ों वर्ष पुराने सूखे कुए में अचानक पानी का जलसैलाव आने से क्षेत्र के लोग आश्चर्यचकित भी हैं और खुश भी. चौंकाने वाली बात यह है कि सैकड़ों वर्ष पुराने और सूखे कुएं के पानी से लोगों की बीमारियां ठीक हो रही हैं, जिसकी वजह से सूखे कुएं से निकल रहे पानी को लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. 


कुदरत का करिश्मा 
बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई तहसील में स्थित गांव गादोली में सैकड़ों वर्ष पुराना कुआं इन दिनों लोगों के लिए कुदरत का करिश्मा बना हुआ है. ये कुआं काफी समय से बंद पड़ा था, लेकिन कुछ दिन पहले अचानक कुए में पानी आ गया और ग्रामीणों ने कुदरत का करिश्मा मान कुएं के पानी को शरीर पर लगाना शुरू कर दिया.ग्रामीणों का कहना है की कुएं के पानी को लगाने से शरीर का दर्द ठीक हो रहा है. अब इस कुंए को चमत्कारी कुआं मानकर लोग दूर-दूर से यहां आ रहे हैं. यहां से पानी भरकर ले जा रहे हैं.  
     
कुएं में पानी का फिर से आना वरदान से कम नहीं 
इस घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है. वहीं पर एक एक कुआं भी है. कई वर्षों से यह कुआं सूखा पड़ा था. ग्रामीणों ने कचरा व मिट्टी डालकर ऊपर से सीमेंट कर कुआं को बंद कर दिया, लेकिन मंगलवार को अचानक कचरा कुआं में समा गया. साथ ही कुएं में पानी आ गया. कुआं में अचानक पानी आने से गांव के लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. कुए के पानी को शरीर के दर्द को दूर करने के मसद से इस्तेमाल कर रहे हैं.  
      
क्या कहते हैं ग्रामीण?
ग्रामीण कुएं में पानी आने की घटना को चमत्कार मानकर भजन कीर्तन करने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आज मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है. वैसे क्षेत्र में वाटर लेवल लगभग 150 फुट नीचे है. कुएं में इतनी ऊपर पानी का आना एक चमत्कार है. एक महिला ने बताया कि वो कुएं से पानी भरकर ले गईं और अपने पैरों में जहां दर्द होता था वहां पर पानी को लगाया. पानी लगाने के बाद उसके पैर का दर्द सही गया. इसके बाद मैं मंदिर गई और कुएं की परिक्रमा लगाई। सभी से इस बात का जिक्र भी किया. उसकी बात सुनकर आसपास के गांव के लोग भी पानी भर के ले जाने लगे और सभी कह रहे है की हमें फायदा हो रहा है. अब कुएं से पानी लेने वालों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. 


यह भी पढ़ें :  Rajasthan News: शिक्षण संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी, बजट सत्र में विधेयक ला सकती है गहलोत सरकार