Rajasthan News: जोधपुर में व्यापारी के घर में घुसे बदमाश सीसीटीवी में फोटो आने पर उल्टे पैर भागे, पुलिस कर रही है यह काम
Jodhpur News: एसीपी अशोक अंजना ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई है. शहर के प्रताप नगर इलाके के एक व्यापारी के मकान में घुसे थे बदमाश.
Rajasthan News in Hindi: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखोफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. प्रताप नगर क्षेत्र के कमला नेहरू नगर के एक मकान में मंगलवार रात बदमाश घर मे घुस गए. मकान में रहने वाले लोगों को हथियार दिखाकर डराया. इस दौरान एक मोबाइल भी लूट लिया. बदमाशों ने मकान मालिक से घर की तिजोरी की चाबी मांगी थी.लेकिन उनके चिल्लाने पर अपराधी फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वही बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी करवाई गई.
क्या जानकारी दी है पुलिस ने
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट प्रताप नगर एसीपी अशोक आंजना ने बताया कि प्रताप नगर के कमला नेहरू नगर कॉलोनी के मकान में रहने वाले लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि कुछ बदमाश उनके घर में हथियार लेकर घुसे थे. बदमाशों ने मकान मालिक से उनके तिजोरी की चाबी मांगी थी. इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने कहा कि यहां से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.तुम सब कैमरे में आ गए हो.सभी लोग चिल्लाने लगे तो बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गए.लुटेरों ने लूट के मोबाइल से पकड़े जाने के डर से पास की कॉलोनी में फेंक दिया था.जिसे पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया.
कहां और कब हुई वारदात
प्रताप नगर क्षेत्र में एक व्यापारी के मकान में रात 9:00 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर नकाबपोश बदमाश घुस गए. बदमाशों ने हथियार दिखाकर परिवार के लोगों से तिजोरी की चाबी मांगी.इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.इस पर बदमाश घर से एक मोबाइल लेकर फरार हो गए.परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बदमाशों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.उस वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.मकान मालिक का कहना है कि बदमाशों के हाथ में पिस्तौल थी.
एसीपी अशोक अंजना ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें