Rajasthan News: मध्य प्रदेश में बदमाशों ने राजस्थान पुलिस पर उसी के हथियार से किया हमला, पिस्टल लूटकर हुए फरार
Rajasthan Crime: MP के नीमच में राजस्थान पुलिस लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस टीम बदमाशों को गिरफ्तार कर लेकर आ रही थी. रास्ते में बदमाशों ने चलती गाड़ी में पुलिस पर हमला कर दिया.
Udaipur News: बदमाशों को पकड़ने मध्य प्रदेश गई चित्तौड़गढ़ पुलिस पर देर रात हमला हुआ. बदमाशों ने चलती कार में पुलिसकर्मियों से मारपीट की. बदमाशों ने पुलिसवालों की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग कर दी. इस घटना में एसआई के गोली लगी है. यहीं नहीं आरोपी बदमाश भाग निकले और पुलिस से उसके हथियार लूट ले गए.यह घटना मध्य प्रदेश के नीमच जिले में हुई. इस घटना के बाद नीमच जिले की पुलिस मौके पर पहुंची.घायल एसआई का प्राथमिक उपचार करने के बाद उदयपुर रेफर किया गया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
लूट के मामले में पकड़े गए थे बदमाश
दरअसल हुआ यूं कि चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस निजी वाहन से मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी लूट के मामले में तीन आरोपियों को दबोचने पहुंची.तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और फिर स्कॉर्पियो से लेकर चित्तौड़गढ़ की तरफ रवाना हुए.नीमच जिले में गाड़ी पहुंची थी की पीछे आरोपियों के साथ बैठे दो कांस्टेबल पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. कांस्टेबल ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और एसआई के साथ नीचे उतरा. बदमाश भागने की कोशिश कर रहे थे तो उनको पकड़ा.इतने में एक बदमाश ने एसआई की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और फायरिंग कर दी. गोली एसआई नानूराम के थाई पर लगी.फिर तीनों आरोपी रिवोल्वर के साथ पंप एक्शन गन लेकर फरार हो गए.
दोनों राज्यों की पुलिस ने घोषित किया इनाम
घटना के बाद दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपियों पर 30-30 हजार और उदयपुर पुलिस ने 10-10 हजार रुपए इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस में टीमें गठित की हैं. दरअसल चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर पिकअप वाहन, मोबाइल ऑयल और नगदी लूट की वारदात हुई थी.चित्तौड़गढ़ पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मध्य देश के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी पहुंची थी.
ये भी पढ़ें