Rajasthan News in Hindi:  कहते हैं लुटेरों का कोई धर्म-जाति और इंसानियत नहीं होती हैं, उनका धर्म कर्म सब कुछ केवल मात्र लूट को अंजाम देना होता है. ऐसा ही माजरा देखने को मिला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना क्षेत्र में. वहां लुटेरों ने गम में डूबे एक परिवार को निशाना बनाया.बदमाशों ने छत के रास्ते घर में घुसकर अंदर सो रही दो महिलाओं के गले में से सोने के रामनामी और मांदलिए लूट लिए. पुलिस ने घटनास्थल का मुयायना कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


नहीं चल पाया है बदमाशों का पता


भीलवाड़ा जिले के चांदरास पंचायत के गोविंदपुरा ग्राम के ऊपर का खेड़ा निवासी रामलाल कुमावत ने बागोर थाने में चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि उनके गोविन्दपुरा उपर खेड़ा स्थित घर में अज्ञात बदमाशों ने देर रात धावा बोला. बदमाशों ने घर में सो रहीं दो महिलाओं के गले से सोने के जेवरात लूट लिए.


किस समय हुई चोरी की यह बारदात


लूट की घटना की सूचना पर बागोर थानाधिकारी मोती लाल रायका मय जाब्ता के गोविन्दपुरा पहुंचे. उन्होंने मौके से जानकारी जुटाई. रामलाल कुमावत ने रिपोर्ट में बताया है कि उसके पिता शोभालाल की मृत्यु होने से उसके घर शोक बैठक चल रही हैं. ऐसे में बैठक में उसकी भुआ संतोक देवी भी ऊपर का खेड़ा आई हुई हैं.भुआ के साथ ही उसकी पत्नी पारसी देवी बीती रात घर के बरामदे में सो रही थी. इस दौरान अचानक रात साढ़े 12 बजे हो-हल्ला होने से उसकी नींद खुली और देखा तों सामने चार लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधे हाथ में लोहे के पाईप, लाठी, सरिए और हथौड़ी लिए खड़े थे.उन्ंहे देखकर दोनों महिलाए घबरा गईं. लुटेरों ने उन्हें डरा-धमकाकर कर उनके गले में पहने आठ तोला वजनी सोने की रामनामी और मांदलिए खुलवा लिए लेकर फरार हो गए. उसकी भुआ संतोक के गले में चार मांदलिए और एक रामनामी और पत्नी पारसी के गले में सोने के चार मांदलिए, एक मोती और रामनामी थी.रामलाल का कहना कि बदमाश उसके मकान के पिछवाड़े से छत पर होकर सीढ़ियों के रास्ते घर के अंदर घुसे थे. बागोर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Today: राजस्थान के 18 जिलों के लिए बारिश का येला अलर्ट, जानें बाकी के लिए जिलों में कैसा रहेगा मौसम