Legends League Cricket: जोधपुर इंडिया कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.  रविवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में स्काई247.नेट लीजेंड्स लीग मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी के साथ तीखी बहस करने के लिए उन्हें चेतावनी भी दी गई है. यह घटना इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच क्वालीफायर मैच के दौरान हुई. जॉनसन की भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज यूसुफ पठानके साथ मौखिक दुर्व्यवहार में शामिल हो गए और अंपायरों के हस्तक्षेप करने से पहले उन्हें यूसुफ को धक्का देते देखा गया. इस घटना की विस्तृत जांच के बाद, लीजेंड्स लीग क्रिकेट कमिश्नर रवि शास्त्री की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने मिशेल जॉनसन को दंडित किया. इसके साथ ही उन्हें आधिकारिक चेतावनी जारी करने का फैसला किया.


लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक ने यह कहा
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, "हम यहां इस लीग के माध्यम से गंभीर और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हैं. कल के क्वालीफायर मैच के दौरान मैदान पर जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमने कई बार वीडियो को बारीकी से देखा है. मुझे उम्मीद है कि सभी को स्पष्ट संदेश मिल गया होगा कि खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण  है और इस लीग में ऐसी कोई बात नहीं दोहराई जाएगी." 


बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में एक एलिमिनेटर मैच 
भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स आज रात जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में एक एलिमिनेटर मैच में भिड़ेंगे, जिसका लक्ष्य फाइनल में अपनी जगह पक्की करना है. इंडिया कैपिटल्स पहले ही फाइनल में जा चुके हैं. एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में उसका सामना होगा.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan News: खादी को बढावा देने के लिए राजस्थान सरकार की अनोखी पहल, 30 जनवरी तक मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट


Udaipur News: कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार को ब्रेन हेमरेज, CM के आदेश पर जयपुर से आए डॉक्टर