Jaipur News: हेरिटेज नगर निगम में हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चार के साथ कुसुम यादव (Kusum Yadav) ने अब मेयर की कुर्सी संभाल ली है. वहीं, इस अवसर पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने पूरे महापौर कार्यालय में गंगाजल छिड़क कर उसकी शुद्धि की. साथ ही बीजेपी का समर्थन करने वाले कांग्रेस पार्षदों पर भी गंगाजल छिड़ककर शुद्धि की. उन्हें गोमूत्र भी पीने के लिए दिया. पहले मेयर कांग्रेस की मुनेश गुर्जर थीं. जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में हटाया गया था अब बीजेपी की मेयर बनी हैं.  इस पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आई है. 


विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आज गंगाजल से शुद्ध किया गया है. इसकी अशुद्धता को निकाला गया है. वैदिक मंत्र से पूजा करके नवमी तिथि के अवसर पर कुसुम यादव कुर्सी पर विराजमान हुई हैं. नगर निगम में शुद्ध वातावरण और पवित्रता रहेगी. हेरिटेज का पूरा विकास होगा.


वैदिक मंत्र का उच्चारण कानों में किया
उन्होंने बताया कि बीजेपी के समर्थन में आए कांग्रेस पार्षदों को भी गंगाजल और गोमूत्र पिलाया गया है. वैदिक मंत्र का उच्चारण उनके कानों में किया गया है. अब वो पूरी तरह सनातनी हो चुके हैं. अब इस शहर को सुंदर बनाने के लिए साथ हैं. यहां अधिकारियों की भी शुद्धि कर दी है. अब तक अधिकारी भी अशुद्धि में चल रहे थे. उनकी भी मजबूरी थी कि उनसे इस तरह का कार्य कराया जा रहा था.


बालमुकुंद ने कहा कि अब अधिकारी भ्रष्टाचार से मुक्त हो गए हैं. अब जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक जो अपराध किए हैं, उससे मुक्त करने के लिए सनातन धर्म में गंगाजल और गोमूत्र पिलाया जाता है.


प्रताप खाचरियावास ने जताई आपत्ति
उधर, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गंगाजल की जरूरत पूरे हिंदुस्तान में सबको है लेकिन गंगाजल से पहले बीजेपी खुद को पवित्र कर ले. पहले गंगाजल और गौमूत्र बीजेपी वालों को पीने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें- डीग जिले में भारी बारिश से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम