Rajasthan: फलोदी क्रय-विक्रय सहकारी समिति का चुनाव जीतकर विधायक दिव्या मदेरणा बनीं अध्यक्ष
Rajasthan Politics: फलोदी क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में विधायक दिव्या मदेरणा का सीधा मुकाबला आशा से हुआ. दिव्या मदेरणा को 7 मत मिले और आशा को 5 मत मिले.
Congress MLA Divya Maderna: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ महीनों बाद होने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले दिव्या मदेरणा ने किले की मोर्चाबंदी करना शुरू कर दिया है. दिव्या मदेरणा ने क्रय विक्रय सहकारी समिति भोपालगढ़ व फलोदी के चुनाव में अपना शक्ति प्रदर्शन कर विरोधी खेमे को चारों खाने चित करने में कामयाब रही हैं. ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को-ऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में काफी सक्रिय भूमिका में नजर आईं. दिव्या मदेरणा अपने बेबाक अंदाज के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं.
फलोदी क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर नामांकन वापसी व मतदान हुआ. सामान्य वर्ग से 1(अ) श्रेणी के लिए उम्मीदवार विधायक दिव्या मदेरणा, दिनेश कुमार व आशा ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए कमल किशोर श्यामलाल पेमाराम में नामांकन दाखिल किया नाम वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश कुमार ने व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्यामलाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
7 मत पाकर अध्यक्ष बनीं दिव्या मदेरणा
फलोदी क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में विधायक दिव्या मदेरणा का सीधा मुकाबला आशा से हुआ. दिव्या मदेरणा को 7 मत मिले और आशा को 5 मत मिले. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए कमल और पेमाराम के बीच चुनाव हुआ, उसमें कमल को 7 मत मिले पेमाराम को 5 मत मिले. फलोदी क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव जीतने के बाद विधायक दिव्या मदेरणा अध्यक्ष बनीं.
समर्थकों ने दिव्या मदेरणा को दी बधाई
निर्वाचन अधिकारी अमृतलाल सांखला ने बताया कि फलोदी सहकारी समिति में कुल 12 सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की जिसमे 7 मत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार दिव्या मदेरणा को मिले व 7 मतों से कमल किशोर उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए. चुनाव जीतने के बाद समर्थकों ने बधाई दी और स्वागत किया गया. दिव्या मदेरणा ने जीत के बाद मंदिर में माथा टेका और फलौदी वासियों का आभार जताया.