Rajasthan New Districts Formation: बालोतरा को जिला बनाने की मांग पूरी होने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत (MLA Madan Prajapat) ने जूते पहन लिए. समर्थकों ने विधायक को चांदी की जूतियां पहनाईं. 388 दिन  पहले बालोतरा जिला नहीं बनने तक मदन प्रजापत ने नंगे पैर रहने का प्रण लिया था. मांग को पूरा कराने के तरीके ने विधायक को जनता का हीरो बना दिया है.


मदन प्रजापत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से बालोतरा को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. बता दें कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग कई वर्षों पुरानी है. वर्षों पुरानी मांग मुख्यमंत्री गहलोत के शासनकाल में पूरी हुई. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर बालोतरा की 10. 45 लाख आबादी है. बालोतरा में 4 एसडीएम कार्यालय, 9 पंचायत समितियां, 268 ग्राम पंचायत और 1212 गांव हैं. 




सीएम गहलोत की घोषणा के बाद बालोतरा में जश्न


मदन प्रजापत से भी पहले कई विधायकों ने बालोतरा को जिला घोषित करने के लिए संघर्ष किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद बालोतरा में जश्न का माहौल है. समर्थकों ने विधायक मदन प्रजापत के लिए 750 ग्राम वजनी चांदी की जूतियां बनवाई थीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने लाडले विधायक को निराश नहीं किया.


एक साथ 19 जिले बनाकर उन्होंने इतिहास रच दिया है. विधायक मदन प्रजापत ने प्रण लेने पर हंसी उड़ाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बालोतरा जिले का संकल्प पूरा हुआ. समर्थक ज्वेलर्स राजू सोनी ने बताया कि बालोतरा जिला बनने की खुशी में जूते बनाने का ऑर्डर दिया था. बालोतरा के लोगों की बजट घोषणा पर निगाहें टिकी हुईं थीं.


विधायक ने पहने 750 ग्राम वजनी चांदी से बने जूते


बजट में नए जिले बनाने की घोषणा नहीं किए जाने के बाद सरकार से नाराजगी पैदा हुई. लेकिन विधायक मदन प्रजापत के प्रण का फल था कि शुक्रवार को 388 दिन बाद जिला बनाने की घोषणा की गई. घोषणा से बालोतरा में जश्न का माहौल है. 750 ग्राम वजनी चांदी से बने जूते विधायक मदन प्रजापत को भेंट किये. पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने 2022 के विधानसभा सत्र खत्म होने पर नंगे पांव रहने का संकल्प लिया था.


23 फरवरी को विधानसभा के बाहर उन्होंने एलान किया कि बालोतरा जिला की मांग पूरी नहीं होने तक जूते नहीं पहनेंगे. क्षेत्र वासियों की लगातार मुखर होती मांग को देखकर सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व आईएएस राम लुभाया की अगुवाई में कमेटी गठित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे. 


Rajasthan New Districts: 19 नए जिलों के साथ सीकर-पाली और बांसवाड़ा बने संभाग, एक्सपर्ट से जानें क्या होंगे बदलाव