एक्सप्लोरर
वीरांगनाओं को पहुंचाया जा रहा मुख्यमंत्री का संदेश, MLA ने शॉल ओढ़ाकर रुपये के साथ श्रीफल किए भेंट
Kota News: कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री का संदेश दो वीरांगनाओं को दिया. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा और सम्मान का भरोसा दिलाया.
![वीरांगनाओं को पहुंचाया जा रहा मुख्यमंत्री का संदेश, MLA ने शॉल ओढ़ाकर रुपये के साथ श्रीफल किए भेंट MLA sandeep sharma reached CM message delivered to brave women ann वीरांगनाओं को पहुंचाया जा रहा मुख्यमंत्री का संदेश, MLA ने शॉल ओढ़ाकर रुपये के साथ श्रीफल किए भेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/af279355882e53bac798682e8632643e1723995288428694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विधायक संदीप शर्मा मुख्यमंत्री का संदेश लेकर पहुंचे वीरांगना के घर
Source : दिनेश कश्यप
Kota News: वीरांगनाओं के नाम मुख्यमंत्री का संदेश लेकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा रविवार (18 अगस्त) को कोटा शहर की दो वीरांगनाओं के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया. ए विधायक संदीप शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर वीरांगनाओं का सम्मान किया और 2100 रुपये के साथ श्रीफल मुख्यमंत्री की ओर से भेंट किए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संदेश में रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए वीरांगनाओं को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार वीरांगनाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने वीरांगनाओं के परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की.
मुख्यमंत्री की ओर से दी जा रही रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
विधायक संदीप शर्मा बीएसएफ के शहीद डिप्टी कमांडेंट सुभाष शर्मा की पत्नी बबीता शर्मा के श्रीनाथपुरम स्थित घर पहुंतृचे. संदीप शर्मा ने कहा कि कैप्टन सुभाष शर्मा ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया और उनकी वीरांगना बबीता शर्मा का हौसला देखिए कि उन्होंने अपने बेटे को पाल पोसकर बड़ा किया और उसे भी देश की सेवा करने के लिए सेना में भेज दिया. जो अभी आर्मी चीफ के एडीसी लगे हुए हैं. यह कोटा वासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है.
विधायक संदीप शर्मा ने सीआरपीएफ के शहीद सिपाही राजकुमार गौड़ की पत्नी लक्ष्मी देवी के नई धानमंडी स्थित घर पहुंचे और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाने के बाद उनका शॉल ओढ़ाकर, 2100 रुपये के साथ मिठाई देकर मुख्यमंत्री की ओर से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
रुपये और मिठाई दिए भेट
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णा शुक्ला और एसडीएम मनीषा तिवारी भी उपस्थित थी. सांगोद एसडीएम ने सांगोद तहसील के विनोद कला गांव निवासी शहीद हेमराज मीणा की पत्नी मधुबाला मीणा के घर जाकर मुख्यमंत्री का रक्षाबंधन पर संदेश पढ़कर सुनाया. उन्होंने शॉल ओढ़ाकर, 2100 रुपये, मिठाई एवं श्रीफल देकर वीरांगना को मुख्यमंत्री की ओर से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)