Nagaur Mob Beaten Woman: राजस्थान के नागौर (Nagaur) में भीड़ द्वारा एक महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर बुरी तरह से पीटा. इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा शिकायत करने पर पुलिस 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भीड़ महिला को लात-घूंसो से पीट रही है.


इस घटना को लेकर एएसपी गणेशाराम चौधरी ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर एक युवती अपनी बच्ची के साथ जा रही थी. उस दौरान बच्ची रोती हुई जा रही थी तो कुछ लोगों ने उस युवती पर शंका करके उसके साथ मारपीट की. परिजनों की शिकायत पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. 



पिछले कई महीनों से बच्चा चोरी करने की अफवाह फैली हुई है. इस दौरान ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां पर निर्दोष लोगों को भीड़ द्वारा पीटा गया. राजस्थान के अलावा दूसरों राज्यों में भी बच्चा चोर समझकर पीटने की घटनाए सामने आई हैं. यूपी और बिहार के जिलों में बच्चा चोर समझकर पिटाई की घटनाएं बीते दिनों में देखने को मिली हैं.


बीते महीने ही महाराष्ट्र के सांगली में बच्चा चोर समझकर चार साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया था. इस घटना का भी वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने बताया था कि चारों साधू पंढरपुर दर्शन के लिए जा रहे थे. यहां पर स्थानीय लोग इनकी भाषा नहीं समझ पाये जिस वजह से लोगों ने इनको बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी. 


Karva Chauth: भरतपुर में करवा चौथ को लेकर बाजारों में भीड़, महिलाओं ने लगवाई मेहंदी, कल रखेंगी व्रत