Mob Lynching Alwar: बाइक से टकराई छोटी बच्ची, लोगों ने युवक को पीट पीटकर किया अधमरा, अलवर में तनाव
Mob Lynching Alwar: मॉब लिंचिंग की सूचना पर नौगावां पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बरामदा गांव में दबिश दी तो कुछ ग्रामीणों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की.
![Mob Lynching Alwar: बाइक से टकराई छोटी बच्ची, लोगों ने युवक को पीट पीटकर किया अधमरा, अलवर में तनाव Mob Lynching What happened when little girl collided with bike Alwar minority people beat up young man tension in alwar Mob Lynching Alwar: बाइक से टकराई छोटी बच्ची, लोगों ने युवक को पीट पीटकर किया अधमरा, अलवर में तनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/15d640328a9f71f2cff5ea1846367f241671001238387449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mob Lynching Alwar: राजस्थान के अलवर जिले के नौगावां तहसील से मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है. इस मामले में एस युवक की मॉब लिंचिंग हुई है. यह घटना नौगावां तहसील की है. नौगावां में 13 नवंबर को लोगों ने एक युवक को सिर्फ इस बात के लिए पीट पीटकर अधमरा कर दिया कि उसकी बाइक एक छोटी बच्ची से टकरा गई थी. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.
इस मामले में गढ़ी निवासी 20 वर्षीय अमन भाटिया पुत्र पवन भाटिया ने लोकल पुलिस से की अपनी शिकायत बताया कि वह अपने रिश्तेदार हरकेश भाटिया की मृत्यु होने पर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए दादी व चाची के साथ मोटरसाइकिल से गढ़ी से नौगांवा आ रहा था. रास्ते में बरामदा गांव में एक छोटी बच्ची बाइक के आगे आ गई, जिससे उसको थोड़ी चोट लग गई. जब वह नौगावां को—आपरेटिव बैंक के पास पहुंचा तो बच्ची के परिजनों यानि रमीम, सैफ, साबिर, आकीफ, मनीष, मोईन, वारिस, मुबीन, समीम सहित 15-20 लोगों ने घेर लिया. इन लोगों ने डंडों व सरियों से मेरी बुरी पिटाई की.इस घटना में मैं गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा.
इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद नौगावां के लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नौगावां स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र ले गई. पीएचसी के डॉक्टरों ने युवकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलवर रेफर कर दिया.
बरामदा के लोगों ने पुलिस से भी मारपीट
फिलहाल, नौगावां थाना पुलिस ने पर्चा के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बरामदा गांव में दबिश दी, जहां कुछ आरोपियों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की. तनाव की स्थिति को देखते हुए रामगढ़, बगड़ तिराया, एमआईए थाना पुलिस फोर्स, क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और गांव में आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी. थाना पुलिस को देखकर आरोपी और उनके परिजन खेतों में भाग गए. नौगावां पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.
सीओ रामगढ़ दक्षिण देशराज गुर्जर ने बताया कि एक व्यक्ति अपने गांव से अपने रिश्तेदार की दाह संस्कार में शामिल होने के लिए नौगांवा आ रहा था. रास्ते में बरामदा में एक बालिका मोटरसाइकिल से टकराकर घायल हो गई. इससे नाराज बच्ची के परिजनों ने नौगांवा में मोटरसाइकिल सवार गढ़ी निवासी अमन भाटिया पुत्र पवन भाटिया को नौगांवा में घेर लिया.
लोगों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अमन को नौगावां स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र ले गई.दूसरी तरफ नौगावां पुलिस ने दबिश देकर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है.
अमन की पिटाई निंदनीय
अलीगढ़ के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया की यह घटना बहुत ही निंदनीय है.ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न हो जाता है. पुलिस के द्वारा इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें : Jodhpur Crime: जोधपुर में बजरी माफियाओं के बीच हुआ गैंगवार, लाठी और पाइप से किया हमला, सामने आया वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)