Modi Cabinet 2024: इंतजार के बाद भी नहीं मिला मंत्री पद, सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है यह क्षेत्र
Modi Cabinet 2024: केंद्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र की एक बार फिर उपेक्षा हो गयी. मेवाड़ से इससे पहले कांग्रेस ने सीपी जोशी को मंत्री बनाया था.
![Modi Cabinet 2024: इंतजार के बाद भी नहीं मिला मंत्री पद, सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है यह क्षेत्र Modi Cabinet 2024 no minister from mewar vagad Chittorgarh Udaipur Lok Sabha seat CP Joshi ANN Modi Cabinet 2024: इंतजार के बाद भी नहीं मिला मंत्री पद, सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है यह क्षेत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/33abd04a448e4d285da6c3c5c27727411718017748250211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narendra Modi 3.0: देश में एनडीए की सरकार का गठन हो गया है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. केंद्र सरकार ने कामकाज शुरू कर दिया है. मोदी कैबिनेट में इस बार राजस्थान के पांच सांसदों को जगह मिली है. लेकिन सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र की एक बार फिर उपेक्षा हो गयी. कांग्रेस सरकार ने केंद्रीय मंत्री यहां से बनाया भी है लेकिन बीजेपी का दशकों से सूखा है. बीजेपी ने यहां से मंत्री पद नहीं दिया है.
मेवाड़ और वागड़ में विधानसभा की 28 और लोकसभा की 4 सीट आती है. प्रदेश की सरकार बनाने में 28 सीटों की बड़ी भूमिका है. मोदी कैबिनेट में राजस्थान कोटे से पांच सांसदों को जगह मिलना महत्व रखता है. हम बात कर रहे हैं मेवाड़ की प्रमुख उदयपुर लोकसभा सीट की. उदयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी के मन्नालाल रावत को जीत मिली है. इस सीट से 72 साल में अब तक सिर्फ एक बार मंत्री पद मिला है.
वर्षों इंतजार के बाद मंत्री पद की आस नहीं हुई पूरी
मेवाड़ से कांग्रेस सरकार में एक मात्र गिरिजा व्यास कैबिनेट मंत्री रहीं. वर्षों इंतजार के बाद मेवाड़ की सीट मंत्री पद के लिए तरस रही है. गिरिजा व्यास से पहले राजस्थान में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले मोहनलाल सुखाडिया को भी मंत्री नहीं बनाया था.
पूरे मेवाड़ की बात करें तो आदिवासी सीट बांसवाड़ा से भी कोई मंत्री नहीं बना. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी तीसरी बार सांसद बने. सभी को आस थी कि उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा. लेकिन मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. मेवाड़ से इससे पहले कांग्रेस ने सीपी जोशी को मंत्री बनाया था. बीजेपी ने यहां से कोई मंत्री नहीं बनाया.
राजस्थान से इन पांच नेताओं को क्यों मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जानें इसके पीछे का सियासी समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)