RSS Chief Mohan Bhagwat Gorakhpur Visit: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) गोरखपुर प्रवास के चौथे और अंतिम दिन स्‍वयंसेवकों और विचार परिवार के एक हजार सदस्‍यों को 'कुटुंब प्रबोधन' देंगे. 3 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई हैं. संघ के पदाधिकारी और स्‍वयंसेवक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. इसके पूर्व संघ प्रमुख मोहन भागवत माधव धाम राजेन्‍द्र नगर से सुबह 9 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और यहां पर बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्‍होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्‍थल पर मत्‍था भी टेका.


लोगों से की मुलाकात 
गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान मोहन भागवत ने वहां कार्य करने वाले लोगों से भी मुलाकात की. गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि मोहन भागवत मंदिर में आधा घंटा रहे. यहां पर उन्‍होंने दर्शन किया और मंदिर के योगी सेवकों को भी आशीर्वाद दिया. उनके आशीर्वचन से सेवक काफी खुश और गदगद नजर आए.


4 दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे हैं मोहन भागवत
मंगलवार 22 मार्च की शाम 5:00 बजे 8:00 बजे तक गोरखपुर के बाबा गंभीर प्रेक्षागृह में मोहन भागवत संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार को 'कुटुंब प्रबोधन' देंगे. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए 75 रुपए सहयोग राशि के साथ स्वयंसेवकों का पंजीकरण किया जा चुका है. संघ के इस कार्यक्रम में 1000 लोग उपस्थित रहेंगे. गोरखपुर के 4 दिवसीय प्रवास पर राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 19 मार्च होली की शाम गोरखपुर के राजेन्‍द्र नगर स्थित माधव धाम पहुंचे हैं.


शाखा विस्तार पर हुई चर्चा 
यहां पर 3 दिन तक मोहन भागवत ने संगठन के क्रियाकलापों के साथ पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों से मुलाकात की. ग्रामीण क्षेत्रों तक संघ की शाखा को किस तरह से विस्तार देना है, इस पर चर्चा हुई. 4 दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन सोमवार को उन्होंने प्रांत कार्यकारिणी की छोटी-छोटी बैठक की. सोमवार को उन्होंने समस्त शाखा गांव से संबंधित विषयों पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी की. 


साल में होती हैं 2 अहम बैठकें 
संघ की वर्ष में 2 महत्वपूर्ण बैठक प्रतिनिधि सभा और कार्यकारी मंडल होती हैं.  11 से 13 मार्च तक गुजरात के कर्णावती में प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई. इसमें संघ द्वारा प्रस्ताव पारित किया जाता है. इसके तुरंत बात गोरक्ष प्रांत प्रवास में कार्यकारी मंडल की बैठकें हो रही हैं. दूसरे और तीसरे दिन संगठन और कार्यकर्ता और विचार परिवार श्रेणी की प्रांत कार्यकारिणी की बैठक चली.


ये भी पढ़ें:


UP Politics: लोकसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे सकते हैं अखिलेश यादव


UP Politics: मायावती ने अपर्णा यादव के बहाने मुलायम सिंह यादव पर साधा निशाना, कहा- BJP से मिली हुई है सपा