Udaipur: उदयपुर का मानसून किला बना विंटर डेस्टिनेशन, 4 दिन में 21 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे, जानें ऐसा क्या खास है यहां
Places to visit in Udaipur: उदयपुर में ऊंची पहाड़ी पर प्रसिद्ध मानसून किले पर मात्र 4 दिन में 21 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. जानिए आखिर मानसून किला कैसे बन गया विंटर डेस्टिनेशन.
Udaipur Tourism: पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर खास पहचान रखने वाली लेकसिटी उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. उदयपुर में देश-विदेश से आए पर्यटक यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठा रहे हैं. सर्दियों की छुट्टियों और उदयपुर में पर्यटक सीजन के चलते बड़ी संख्या ने यहां टूरिस्ट आए हुए हैं. उदयपुर में ऊंची पहाड़ी पर प्रसिद्ध मानसून किला स्थित है, जिसे पर्यटक बेहद पसंद कर रहे हैं. यहां मात्र 4 दिन में 21 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. यही नहीं एक और किला है जो पूरे विश्व में दूसरी सबसे लंबी दीवार होने के कारण प्रसिद्ध है, यहां भी बेहद पर्यटक आ रहे हैं.
कहां है मानसून पैलेस और क्या है इसकी खासियत?
मानसून पैलेस जिसका नाम है सज्जनगढ़ फोर्ट, ये महाराणा सज्जन सिंह द्वारा बनवाया गया था. यह शहर के मल्लतलाई और रामपुरा क्षेत्र के पास है. किला एक नुकीले पहाड़ा पर स्थित है जो काफी ऊंचाई पर है. अब बात करते हैं कि आखिर ये किला पर्यटकों को इतना पसंद क्यों आ रहा है. दरअसल किले तक पहुंचने के लिए पहले घुमावदार रोड से वाहन को चलाते हुए गुजरना पड़ता है. फिर जब ऊपर पहुंचते हैं तो शहर की बड़ी बड़ी इमारतें भी छोटी दिखती हैं.
मानसून के समय ये किला बादलों से ढंका रहता हैं और मानसून में ही ज्यादा पर्यटक आते हैं, लेकिन इन दिनों उदयपुर में लगातार कोहरे और सर्दी का प्रभाव है इसलिए पर्यटक किले पर पहुंच रहे हैं. वन विभाग के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दिसंबर में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को वन विभाग के अभयारण्य सज्जनगढ़ में स्थित मानसून पैलेस का सौंदर्य लुभा रहा है. अभी यहां 4 दिन में 21 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं.
कुंभलगढ़ किले पर 6 दिन में पहुंचे 40 हजार पर्यटक
उदयपुर शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ किला है, जिसे अजयगढ़ भी कहा जाता है क्योंकि यह कभी नहीं हारा गया. इसकी विशाल दिवारो को कोई भी आक्रमणकारी नहीं तोड़ पाया, जो आज भी खड़ी हुई हैं. इसकी विशाल दीवार भी काफी प्रसिद्ध हैं, क्योंकि चीन की दीवार के बाद यही दूसरी सबसे बड़ी दीवार है. इस विशाल किले को देखने भी कई जगह से पर्यटक आते हैं. पिछले 6 दिनों की बात करें तो यहां रिकॉर्ड 40 हजार पर्यटक आए हैं.