एक्सप्लोरर
Udaipur News: रक्षाबंधन के बाद उदयपुर में शुरू होगा 'मानसून सीजन', जानें टूर ऑपरेटर्स का पैकेज डिटेल
Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में रक्षाबंधन के बाद मानसून सीजन का आगाज हो जाएगा. इसको लेकर टूर ऑपरेटर ने पैकेज जारी कर दिए हैं. जानिए क्या पैकेज जारी हुए.

स्वरूप सागर, उदयपुर
Source : विपिन सोलंकी
झीलों की नगरी उदयपुर जो पर्यटन क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध है. यहां देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. मुख्य सीजन विंटर का होता है लेकिन कई पर्यटक उदयपुर के मानसून सीजन को पसंद करते हैं, जिसमें ज्यादातर डोमेस्टिक टूरिस्ट है. इसके पीछे कारण यह है कि मानसून में बड़ी संख्या में उदयपुर के कई जलाशय लबालब हो जाते हैं, झरने शुरू हो जाते हैं और अरावली पर्वत श्रृंखला हरी चादर ओढ़ लेती है. यही मानसून सीजन रक्षाबंधन के बाद शुरू होने जा रहा है. इसके लिए टूर ऑपरेटर्स ने पैकेज निकाल दिए हैं हालांकि अभी भी छुटपुट पर्यटकों का आना जाना लगा हुआ है लेकिन बड़ी संख्या में राखी के बाद शुरुआत होगी.
उदयपुर पर मेघ मेहरबान, चल उठी जलाशयों पर चादर
उदयपुर में मेघ मेहरबान है क्योंकि पहले बिपरजोय तूफान ने भिगोया और अब मानसून भी अब तक औसत से ज्यादा रहा है. इसी कारण मुख्य जलाशय लबालब हो गए है जिन्हें ही देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. आज ही की बात करें तो शहर के बीच स्थिति पिछोला के लबालब होने के साथ ही स्वरूपसागर के गेट खोल दिए गए.
स्वरूपसागर के 4 में से 2 गेट 3-3 इंच खुले हुए है. स्वरूपसागर का यह ओवरफ्लो पानी शहर के बीच से गुजरने वाली आयड़ नदी से होकर गुजर रहा है जो खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. अभी तो शहर के बीच स्थिति एक और सबसे खूबसूरत फतहसागर झील के छलकने की बारी है जो सिर्फ 2 फिट खाली है. इसके छलकते ही टूरिस्ट की भरमार होगी.
जानें क्या है टूर पैकेज
टूर ऑपरेटर सुरेंद्र विनायक बताते है कि अभी बच्चों के स्कूल खुले हैं जिससे सभी अभिभावक बच्चों के प्रवेश कराने सहित अन्य बच्चों के कामों में व्यस्त है. इस कारण अभी उदयपुर में कम पर्यटक हैं. यह पर्यटक की शुरुआत रक्षाबंधन के बाद शुरू हो जाएंगे. बड़ी संख्या में जन्माष्टमी के आसपास आएंगे. इसके लिए पैकेज भी निकले गए हैं जिसमें एवरेज होटल से लेकर 3 स्टार होटल तक के पैकेज है.
इसमें ज्यादातर 2 रात 3 दिन का बुक करवाते हैं जो कि 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक के हैं. इसमें ब्रेकफास्ट, डिनर और स्टे है. किसी में ट्रांसपोर्ट भी इंक्लूड होता है. इसके अनुसार फिर रेट मैनेज होती है. 2 रात तीन दिन इसलिए बेस्ट क्योंकि दो दिन उदयपुर, तो एक दिन राजसमन्द जिले के कुम्भलगढ़ में हो जाता है. इसमें प्रसिद्ध मंदिर नाथद्वारा के भी दर्शन हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर देख सकते हैं उदयपुर की खूबसूरती
पर्यटन विभाग की बात करें तो सोशल मीडिया पर ऑनलाइन मार्केटिंग की जा रही है. इसमें पिक्चर परफेक्ट नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बना हुआ है जिसमें उदयपुर के प्रसिद्ध स्थलों के छोटे वीडियो डाले जा रहे हैं. इसमें उदयपुर की खूबसूरती को दिखाया जा रहा है. इधर लोग इंक्वायरी भी कर रहे हैं. बता दें कि उदयपुर में सबसे ज्यादा गुजरात से पर्यटक आते हैं, इसके अलावा, दिल्ली, मुम्बई और अब हरियाणा, केरल से साइड से भी टूरिस्ट आने लगे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion