Monu Manesar Arrested: राजस्थान के भरतपुर निवासी नासिर-जुनैद की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. इस बीच विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने इसको लेकर राजस्थान सरकार की आलोचना की है. साथ ही आलोक कुमार ने आरोप लगाया है कि चुनाव में मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए गोभक्त मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया है.
आंदोलन की दी चेतावनी
विहिप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) से अपने केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के बयान को शेयर करते हुए कहा, "निर्दोष गौभक्त मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ समय पहले ही राजस्थान पुलिस ने निर्दोष माना था, चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक के लिए गौभक्त मोनू की गिरफ्तारी हुई है, जो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा. विहिप गौभक्त मोनू मानेसर को हर प्रकार से सहायता करेगी और आवश्कता पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे.
नासिर-जुनैद हत्याकांड में मामला दर्ज
दरअसल, मोनू मानेसर पर राजस्थान पुलिस ने फरवरी में दो मुस्लिम युवकों की हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके साथ ही मोनू मानेसर पर हरियाणा में सांप्रदायिक नफरत भड़काने का भी आरोप है. नूंह की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया. मंगलवार को मानेसर से ही मोनू मानेसर को पकड़ा गया था.
बता दें इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मोनू मानेसर की गिरफ्तारी का मुद्दा गर्मा सकता है. वहीं गहलोत सरकार पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए की गई गिरफ्तारी के आरोप के बाद इसको लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: BJP प्रभारी ने CM गहलोत पर बोला हमला, कहा- 'महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम सरकार'