Rajasthan Education: केंद्र सरकार ने बताया है कि राजस्थान में इस समय शिक्षकों के 25 हजार 369 पद खाली हैं. ये पद कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के हैं. यह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को राज्य सभा में दी. प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के दो लाख 99 हजार 387 पद स्वीकृत हैं. कांग्रेस की फूलो नेताम के सवाल के जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सभा में यह जानकारी दी.
राजस्थान में शिक्षकों के कितने पद स्वीकृत हैं
नेताम में सरकार से सवाल पूछा था कि साल 2020, 2021 और 2022 में देश के राज्यों में राज्य सरकारों ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के लिए शिक्षकों के कितने पदों को स्वीकृति दी गई. उन्होंने यह भी जानना चाहा था कि इन तीन सालों में राज्य सरकारों ने शिक्षकों के कितने पद भरे और इन तीन सालों में शिक्षकों के कितने पद रिक्त रहे.
इन सवालों के जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि राजस्थान में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के शिक्षकों के दो लाख 99 हजार 387 पद स्वीकृत हैं. सरकार ने सदन को बताया कि 2022-23 में राजस्थान में इनमें से दो लाख 73 हजार 991 पद भरे हुए थे. सरकार के मुताबिक इस दौरान शिक्षकों के 25 हजार 396 पद रिक्त रहे.
तीन साल पहले कितने पद खाली थे
केंद्र सरकार के मुताबिक इसी तरह से साल 2021-22 में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के शिक्षकों के दो लाख 99 हजार 327 पद स्वीकृत थे. इन स्वीकृत पदों में से दो लाख 75 हजार 884 पद भरे हुए थे और 23 हजार 443 पद रिक्त थे. सरकार की ओर से राज्य सभा में पेश किए गए जवाब के मुताबिक 2020-21 में राजस्थान में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के शिक्षकों के दो लाख 83 हजार 416 पद स्वीकृत थे. इनमें से दो लाख 54 हजार 237 पद भरे हुए थे और 29 हजार 179 पद रिक्त थे.
ये भी पढ़ें