न्यू ईयर पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना माउंट आबू, बोटिंग के साथ बर्फ के नजारे का आनंद
New Year 2025: सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू में इन दिनों न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे बना हुआ है. कोहरे के बीच अरावली की पहाड़ियों के नजारे पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहे हैं.
Mount Abu Hill Station: राजस्थान का प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू नए साल पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. पिछले दो दिनों से यहां काफी पर्यटक पहुंच रहे है. नए साल का स्वागत मिनी कश्मीर माउंट आबू की हसीन वादियों में करने के लिए खास तौर पर गुजरात के पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की लेक पर न्यू ईयर से पूर्व पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आई. पर्यटक लेक मार्केट में खरीदारी के साथ परिक्रमा पथ पर वॉकिंग करने के साथ यहां के नजारों का आनंद ले रहे हैं.
माउंट आबू में माइनस में न्यूनतम तापमान
सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू में इन दिनों सर्दी तेज होने से न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे बना हुआ है. तापमान में गिरावट के चलते सुबह बर्फ का नजारा और कोहरे के बीच अरावली की पहाड़ियों के नजारे पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं.
बोटिंग के साथ बर्फ के नजारे का आनंद
कोहरे के बीच नक्की लेक में शिकारा बोट में बोटिंग करने में पर्यटकों को अलग ही आनंद आता है. माउंट आबू में पर्यटक सनसेट प्वाइंट पर डूबते सूरज के सुंदर नजारे के साथ ही अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर, हनीमून प्वाइंट, शूटिंग प्वाइंट, टॉड रोक, ट्रेवर्स टैंक से आबू की वादियों को निहारने का आनंद ले रहे हैं.
माउंट आबू में शिमला और कश्मीर जैसा नजारा!
माउंट आबू में 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत के लिए कई होटलों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन हो रहा है. होटल व्यवसायियों ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार काफी पर्यटक पहुंचे हैं. कई होटलें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं. चित्तौड़गढ़ से परिवार के साथ घूमने आए पर्यटक गायत्री ने बताया कि उन्होंने माउंट आबू की सर्दी के बारे में काफी सुना था. न्यू ईयर पर यहां घूमने आए हैं और साल के आखिरी दिन ये जगह मिनी कश्मीर जैसी लग रही है. सुबह पोलो ग्राउंड और गाड़ियों की छतों पर बर्फ का नजारा देखने को मिला.
न्यू ईयर को लेकर सिरोही पुलिस की गाइडलाइन
वहीं, न्यू ईयर को लेकर सिरोही पुलिस ने आम लोगों और पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि नववर्ष के मौके पर जिला पुलिस की ओर से सार्वजनिक सुरक्षा और शांतिपूर्ण जश्न सुनिश्चित करने लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस की ओर से नए साल के जश्न के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने और शांतिभंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी.
एसपी की ओर से स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने शराब पीकर या ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने, उत्पात, हुडदंग और शांतिभंग नहीं करने, सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रूट को बाधित नहीं करने की भी बात कही है. इसके अलावा निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही गाड़ियों को पार्क करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.
सिरोही से गणपत सिंह मांडोली की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:
Jaipur: जयपुर में अचनाक गैस रिसाव से मचा हड़कंप, इलाके में विजिबिलिटी हुई शून्य, कैसे हुआ काबू?