Mount Abu Summer Festival 2023: राजस्थान (Rajasthan) इन दिनों भीषण गर्मी में तप रहा है. 45 डिग्री तक पारा पहुंच चुका है. वहीं राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले 1722 मीटर ऊंचे माउंट आबू (Mount Abu) में लोगों एन्जॉय किया. यहां नाच-गाना हुआ. झील में पर्यटको की बोट रेस हुई. लोक कलाकार की जगह-जगह प्रस्तुतियां हुई. मौका था तीन दिन तक चलने वाले समर फेस्टिवल का. 


पर्यटन विभाग द्वारा हर साल की तरह यहां 12 ई से 14 मई तक समर फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस आयोजन में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, बोट रेस सहित कई आयोजन हुए. इन तीन दिनों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटन पहुंचे. तीन दिन यहां अलग- अलग कार्यक्रम हुए.




पहला दिन 12 मई 
1. कच्छी घोड़ी नृत्य
2. राजस्थानी नृत्य / गीत
3. लोक संगीत (मांगणीयार द्वारा )
4. गैर नृत्य
5. घूमर नृत्य
6. मश्क वादन


दूसरा दिन 13 मई 
1. आदिवासी नृत्य
2. कालबेलिया नृत्य
3. अलगोजा गीत / नृत्य
4. सफेद आंगी गैर नृत्य
5. कठपूतली प्रदर्शन
6. मैजिक शो
7. चकरी नृत्य
8. राजस्थानी नृत्य / गीत


14 मई को हुआ खास कार्यक्रम
पर्यटन विभाग के अनुसार अंतिम दिन 14 मई को पर्यटकों और लोक कलाकार दलों ने वॉक फोर नक्की के आयोजन में भाग लिया गया. राजस्थानी परम्परा, अतिथि सत्कार और संस्कृति, लोककला से अवगत कराने हेतु यहां के विभिन्न स्थानों से लोक और ख्याति प्राप्त कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. इसमें राजस्थानी नृत्य, मैजिक शो, बहरूपिया तेरावाली कच्छी घोड़ी, आदिवासी नृत्य घटना चकरी नृत्य, रोबिलो का प्रदर्शन ( राजस्थानी वेशभूषा) की प्रस्तुति शामिल थी. इसके बाद आकर्षण का केंद्र बोट रेस प्रतियोगिता शुरू हुई, जोकि पर्यटकों के लिए आयोजित की गई थी. 


इसमें पर्यटकों ने भाग लिया और एक दूसरे से रेस लगाई. इस प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वालों को सम्मानित किया गया. बता दें राजस्थानी लोक कलाकारों की एक से एक रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ इस समर फेस्टिवल का समापन हुआ.


Rajasthan: PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में सुखजिंदर सिंह रंधावा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश