Mount Abu Summer Festival 2023: राजस्थान (Rajasthan)के तपते मौसम में भी आपको ठंडक का अहसास होगा. 1722 मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित माउंट आबू (Mount Abu) आपको कश्मीर का अहसास कराएगा. साथ ही यहां तीन दिन का विशेष समर फेस्टिवल (ग्रीष्म मेला) होने जा रहा है. यह मेला कल यानी 12 मई से शुरू होने जा रहा हैं जो 14 मई तक चलेगा. इसमें आपको असली राजस्थान दिखाई देगा. इस समर फेस्टिवल (Summer Festival) में ऐसे इवेंट होंगे कि आप झूम उठेंगे.
पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान की धरती जब तेज गर्मी से तपती है, तो माउंट आबू हिल स्टेशन राहत देता है. इसी समय यहां यह समर फेस्टिवल मनाया जाता है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन से शुरू होकर यह फेस्टिवल तीन दिन तक राजस्थानी संस्कृति को प्रदर्शित करता है. अभिभूत करने वाले गाथा-गीत से प्रारम्भ होकर, मंत्रमुग्ध करने वाले गैर, घूमर, और डफ आदि लोकनृत्य भी प्रदर्शित किए जाते हैं.
कई लोक कलाकार भाग लेते हैं
शाम-ए-कव्वाली का गायन सर्वाधिक पसन्द किया जाता है. इसमें भारत के विभिन्न भागों के लोक कलाकार भाग लेते हैं. लोक संस्कृति के प्रदर्शन के साथ ही यहां घुड़दौड़, रस्साकशी, सीआरपीएफ द्वारा बैण्ड वादन और नक्की लेक में नावों की दौड़ का भी आनन्द लिया जा सकता है. चकाचौंध कर देने वाली आतिशबाजी, माउंट आबू के परिदृश्य और झीलों और पहाड़ियों का सौन्दर्य इस समारोह को यादगार बना देता है. इस सबके साथ यह समर फेस्टिवल समाप्त होता है.
यह होंगे कार्यक्रम
पहला दिन 12 मई: सुबह 12.00 बजे से 6.30 बजे तक नक्की झील के पास
1. कच्छी घोड़ी नृत्य
2. राजस्थानी नृत्य / गीत
3. लोक संगीत (मांगणीयार द्वारा )
4. गैर नृत्य
5. घूमर नृत्य
6. मश्क वादन
दूसरा दिन 13 मई : सुबह 12.00 बजे से 6.30 बजे तक नक्की झील के पास
1. आदिवासी नृत्य
2. कालबेलिया नृत्य
3. अलगोजा गीत / नृत्य
4. सफेद आंगी गैर नृत्य
5. कठपूतली प्रदर्शन
6. मैजिक शो
7. चकरी नृत्य
8. राजस्थानी नृत्य / गीत
तीसरा दिन 14 मई
सुबह 10 बजे -: नक्की झील पर वाक फ़ॉर नक्की राउंड
दोपहर 12.30 बजे - नक्की झील में बोट रेस
दोपहर 12 से 6.30 बजे नक्की झील के पास
1. आदिवासी नृत्य
2. राजस्थानी लोक गीत / नृत्य
3. बहरूपिया प्रदर्शन
4. लोकगीत / नृत्य
5. मैजिक शो
6. लोकगीत (लंगा द्वारा )
7. घुटना चकरी नृत्य
8. चरी नृत्य