MP Arjun Lal Meena on Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. उदयपुर लोकसभा सीट पर कौन बीजेपी का उम्मीदवार होगा यह सवाल था, इसको लेकर दो बार से सांसद अर्जुनलाल मीणा ने अपना नाम फिर से घोषित कर दिया है. वह फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. यही नहीं, एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने महेंद्रजीत सिंह मालविया के बीजेपी में शामिल होने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कह दिया कि मालविया के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
सवाल: आपने मंच से कहा था स्वास्थ्य ठीक नहीं है, अगला चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा? क्या दूसरा चेहरा.
सांसद मीणा: नहीं ऐसा नहीं है, मैं तो चुनाव लड़ूंगा. पार्टी टिकट देगी तो जरूर लडूंगा. तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आएंगे. अबकी बार भी तैयारी पूरी है. रही दूसरे चेहरे की बात तो पार्टी तय करेगी. छोटा सा कार्यकर्ता हूं. जो पार्टी कहेगी वह करूंगा.
सवाल: आदर्श गांव योजना केस के तहत 5 गांव गोद लिए थे, उनकी क्या स्थिति है?
सांसद मीणा: बजट तो सीधा सरकार सांसद आदर्श ग्राम योजना में देती है. जिला कलेक्टर, जिला परिषद के माध्यम से जितनी भी योजनाएं हैं, वे चल रही हैं. उससे गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. मैंने जो पांच गांव भिंडर, सराडा, फलासिया, झल्लारा और सायरा पंचायत क्षेत्र में लिए हैं, इनके गांव ने एक-एक करके काम हो रहे हैं.
सवाल: पहले आपने ही कहा था की 2014 से 2019 तक बजट आया और काम हुआ, उसके बाद 50% भी काम नहीं हुए, ऐसा कैसे?
सांसद मीणा: साल 2014 से पीएम मोदी ने यह योजना शुरू की है. उस समय भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में सरकार थी तो अच्छे काम हो रहे थे. तब एक गांव में 19 करोड़ और दूसरे में करीब 12 करोड़ के काम हुए. इसके बाद राजस्थान में सरकार बदल गई. फिर राज्य सरकार ने इस योजना में ध्यान नहीं दिया. इससे बहुत सारे काम पेंडिंग चल रहे हैं. अब फिर सरकार बदली है डबल इंजन को सरकार आई है तो उम्मीद है पेंडिंग काम को जल्द पूरा कराएंगे.
सवाल: वागड़ में विधानसभा चुनाव के निर्णयानुसार कांग्रेस का पलड़ा भारी है, लेकिन मालविया बीजेपी में आ गए हैं. क्या इससे फायदा होगा?
सांसद मीणा: महेंद्रजीत सिंह मालविया के आने से कोई ज्यादा फर्क नही पड़ता है. राजस्थान में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनी है. देश में राम लहर चल रही है. बांसवाड़ा सीट भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. चाहे विधानसभा में कांग्रेस की सीटें आई हों या आदिवासी पार्टी की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: हनुमान चालीसा का पाठ किया तो घर छोड़कर चली गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला