Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के मेवाड़ (Mewar) की 28 विधानसभा सीटों में से उदयपुर शहर (Udaipur City) विधानसभा सीट का सियासत में विशेष महत्व है. इस सीट को बीजेपी (BJP) का गढ़ का कहा जाता है, बीते कई वर्षों से इस सीट पर बीजेपी जीतती रही है. वहीं उदयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा (Arjun Lal Meena) ने मंच के सामने से ये कह दिया कि, उदयपुर विधानसभा सीट का जीतना मुश्किल लग रहा है.
सांसद अर्जुन लाल मीणा ने ये बातें प्रदेश में लंबे समय तक विधायक रहे और वर्तमान में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से कहीं. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है, राज्य की सियासत के जानकार इसे बीजेपी के अंदर कलह के रुप में देख रहे हैं. ये तब हो रहा है जब राज्यपाल कटारिया अब राजनीति से अलग हो गए हैं और आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.
सांसद अर्जुन लाल मीणा ने पार्टी पर लगाए ये आरोप
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि सांसद और एक पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते कभी- कभी मुझे ऐसे लगता हैं कि आपके ( गुलाब चंद कटारिया) जाने के बाद अनाथ महसूस कर रहे हैं. पुराने जमाने में राजा- महाराजों जैसे हालात है, हर एक आदमी अपनी अलग स्टेट लेकर बैठा है. जो संगठित होकर काम होना चाहिए उसमें कमी नजर आ रही है.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले एक महीने में 2- 3 कार्यक्रम हुए. सीपी जोशी प्रदेशाध्यक्षा बने, जनाक्रोश रैली निकाली. लोगों को लाना है, बसें करनी है, खाना बनाना है. कार्यक्रम के लिए दोनों अध्यक्ष (बीजेपी जिला और देहात) परेशान होते रहे. इनकी परेशानी मैंने पहली बार देखी. जब आप (गुलाब चंद कटारिया) थे तब मुझे कोई पूछता नहीं था. आपके जाने के बाद इन्होंने मुझे कहा कि आपको सारी व्यवस्था देखनी पड़ेगी.
बीजेपी की यहां वापसी होगी मुश्किल- अर्जुन लाल मीणा
सांसद अर्जुन लाल मीणा यहीं नहीं रुक, उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली में जो हालात देखे दुख होता है. चूंकी आप 5- 6 दिन के लिए यहां आए हैं, तो कोर कमेटी के सदस्य आपसे मिलेंगे. तब आप डांटकर जाइयेगा और बताइएगा कि ये काम ऐसा करना है. ये जो पार्टी का जनाधार आपने बढ़ाया है रहेगा, नहीं तो मुझे लगता है कि आपके जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यहां वापसी नहीं होगी, यह मैं कटु सत्य बोल रहा हूं. हो सकता है मेरी बात इस मंच पर गलत लग रही हो, मुझे महसूस हुआ तो मैंने कहा दी, सॉरी.
पीएम मोदी ने 3 साल से नहीं दिया सांसद फंड का पैसा- अर्जुन लाल मीणा
सांसद मीणा ने आगे कहा कि पिछले तीन साल से प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद फंड का पैसा नहीं दिया. यह हमारे लिए मार पड़ी हई है. हर कोई कहता है कि कुछ ना कुछ शहर को आप दो, लेकिन पैसा हो तो दें. जो भी जब भी पैसा आएगा मैं नगर निगम को दे दूंगा. उन्होंने कहा कि इन दिनों महसूस हो रहा है कि मेरे स्वास्थ सही नहीं है, मैं जरुरी दौरे नहीं कर पा रहा हूं.
ये भी पढ़ें: Watch: 'घोड़े पे सवार' गाने को आठ भाषाओं में गाकर सबको चौंकाया! राजस्थान की इस सिंगर ने किया कमाल