MP Election Results 2023: सीएम शिवराज से ज्यादा इन दो विधायकों को मिले वोट, जीत दर्ज कर बनाया रिकॉर्ड
MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जीता का झंडा लहरा दिया है. बीजेपी के दो विधायकों ने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बना दिया है.

MP Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 ने पूरी बाजी पलट कर रख दी. कांग्रेस को अपनी सरकार बनने की पूरी उम्मीद थी, मगर बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस के किले को ढहा दिया. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बीजेपी (BJP) के विधायकों ने ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज कराई. यहां तक की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से ज्यादा वोटों से दो विधायकों ने जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बना दिया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल (Vikram Mastal) से 104947 मतों से जीत दर्ज की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस जीत से बड़ी जीत मध्य प्रदेश के दो विधायकों ने दर्ज की. इनमें इंदौर के रमेश मेंदोला शामिल हैं. इंदौर क्रमांक 2 से रमेश मंडोला ने 107047 वोट से जीत दर्ज कराई जबकि भोपाल की कृष्णा गौर ने 106668 वोटों से रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लगातार सत्ता पर राज कर रही बीजेपी के प्रत्याशियों की एक लाख से ज्यादा वोटो से जीत कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है.
एक लाख से अधिक वोटों से जीते तीन प्रत्याशी
अभी कुछ महीनों बाद लोकसभा 2024 का चुनाव होना है. ऐसे विधानसभा चुनाव का असर लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक कांग्रेस से जनता का विश्वास उठ चुका है और इतनी बड़ी जीत इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में एक लाख से ज्यादा वोटों से जीतने वाले तीन प्रत्याशियों के अलावा बीजेपी के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने 97910, गोपाल भार्गव ने 72800, मालिनी गौड़ ने 69837, चिंतामणि मालवीय ने 68884, तुलसी सिलावट में 68554, चेतन कश्यप ने 60708, प्रियंका मीणा ने 60000 वोटों से जीत दर्ज की है. इनके अलावा कई ऐसे बीजेपी प्रत्याशी भी हैं, जिनकी जीत का आंकड़ा 50000 से अधिक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
