MP Assembly Elections 2023: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी ( विशेषाधिकारी) लोकेश शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है. चुनाव से पहले लोकेश को यह अहम भूमिका दिए जाने की चर्चा है. दरअसल, कल जब कांग्रेस कार्यालय के शिलान्यास करने राहुल गाँधी जयपुर आये थे तो लोकेश शर्मा मंच पर दिखे. राहुल गाँधी के पीछे वाली कुर्सी के ठीक बगल में लोकेश शर्मा बैठे दिखे. अब राहुल गाँधी के जयपुर से जाते ही लोकेश शर्मा को चुनाव के मद्देनजर अहम जिम्मेदारी दे दी गई है. 


संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस के वर्ष के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के समुचित प्रबंधन के लिए बनाए गए सेंट्रल वॉर से जुड़ी एक कमेटी का गठन करते हुए इसके चेयरमैन और को-चेयरमैन की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. इस कमेटी में मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को को-चेयरमैन के रूप में नियुक्ति दी गई है.  इसके अलावा शशिकांत सेंथिल सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं, जबकि लोकेश शर्मा के साथ ही जसवंत गुर्जर और कैप्टन अरविन्द कुमार को-चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं.


चर्चा में रहे हैं लोकेश शर्मा 
लोकेश शर्मा मुख्यमंत्री के ओएसडी होने के साथ ही सीएम गहलोत के बेहद खास सिपहसालार भी हैं. इसीलिए वे सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रिय रहते हुए राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं पर पलटवार करते रहते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वे युवाओं को प्रोत्साहित करने और इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रदेशभर में युवा संवाद की पहल चला रहे हैं. पिछले कई वर्षों से लोकेश हमेशा चर्चा में रहते हैं. 


एनएसयूआई से की थी शुरुआत 
लोकेश शर्मा के राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के साथ हुई थी. इसके बाद से वे निरंतर प्रदेश कांग्रेस में मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. मौजूदा समय में भी वे प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कई विधानसभा सीटों से टिकट के लिए दावेदारी जता चुके हैं. मगर, अभी कहीं से इनके नाम पर मुहर नहीं लगी है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थन में BSP? पार्टी सांसद ने किया बड़ा दावा