Baran News: बारां में 51 हजार महिलाओं ने लिया कलश यात्रा में हिस्सा, धीरेन्द्र शास्त्री की कथा आज, दरबार भी लगेगा
Bageshwar Dham News: बागेशवर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बारां में चार सितंबर तक कृषि उपज मंडी परिसर में लाखों लोगों के लिए हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन करेंगे.
![Baran News: बारां में 51 हजार महिलाओं ने लिया कलश यात्रा में हिस्सा, धीरेन्द्र शास्त्री की कथा आज, दरबार भी लगेगा MP Baran 51 thousand women wore Gangajal Kalash on their heads Dhirendra Krishna Shastri Katha Today Ann Baran News: बारां में 51 हजार महिलाओं ने लिया कलश यात्रा में हिस्सा, धीरेन्द्र शास्त्री की कथा आज, दरबार भी लगेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/98b65fb9cadf4c2ca8b0c1ea4b863cfa1693719487999369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pandit Dhirendra Krishna Shastri Darbar In Baran: बारां (Baran) की कृषि उपज मंडी परिसर में तीन सितंबर यानी आज से चार सितंबर तक बागेशवर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा. दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओ की टीम पूरे परिश्रम के साथ इस आयोजन को भव्य बनाने में जुटी हुई है. इसके आयोजक आनंद गर्ग ने बताया कथा में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए विशाल पंडाल लगाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कथा स्थल के समीप श्रद्धालुओं की सुविधा देखते हुए 40 स्थानों पर एलईडी परदे के द्वारा भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा. वहीं बारां ने ना भूतों ना भविष्यति की परिकल्पना के साथ इतिहास रच दिया. 51 हजार सनातन महिलाओं ने सिर पर गंगाजल कलश धारण किए. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दो दिवसीय आगमन से पूर्व कलश यात्रा के स्वागत के लिए जन सेलाब उमड़ पड़ा. शहर में हर व्यक्ति की जुबान पर एक ही स्वर सुनाई दिया ना भूतों ओर ना भविष्यति.
झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र
1200 से अधिक राम भक्त और बड़ी संख्या महिला राम सेविकाएं उमड़ते महिलाओं के ज्वार को व्यवस्थित करने में लगी रहीं. 51 हजार से अधिक महिलाओं का विशाल जन सैलाब जिसने भी देखा वो वहीं ठहर गया. भगवान हनुमान की आकर्षण और एक दर्जन से अधिक धार्मिक झांकियों और सैंकड़ों की संख्या में भगवा ध्वज के साथ ये विराट कलश यात्रा निकाली गई. महिलाओं ओर आमजन में बागेश्वर बालाजी ओर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जबरदस्त क्रैज दिखाई दिया.
कलश यात्रा के श्रीराम स्टेडियम से प्रारंभ से 3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर व्यापारिक सामाजिक ओर धार्मिक संस्थाओं ने इसका भव्य स्वागत किया. कलश यात्रा मार्ग पर पूरी तरह फूल ही फूल दिखाई दिए. बोहरा समाज ने भी कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया. तीन किलोमीटर लम्बी कलश यात्रा का एक सिरा प्रारंभ स्थल और दूसरा सभा स्थल तक था. ऐतिहासिक विराट कलश यात्रा मे कोटा से आए बाहुबली हनुमान को देखने के लिए भी आमजन सड़कों पर जमा रहा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)