Baran News: क्या पुलिस से छुपने के लिए राजस्थान भाग गया एमपी का खौफनाक डकैत गुड्डा गुर्जर? जंगलों में छुपे होने की आशंका
Baran: आशंका जताई जा रही है कि एमपी पुलिस के दबाव के चलते गुड्डा गुर्जर राजस्थान के जंगलों में छुप गया है. हालांकि, इलाके के जंगलों में अभी डकैत गैंग का मूवमेंट कैच नहीं हुुआ है.
Rajasthan News: मध्य प्रदेश के चबंल में आतंक मचाने वाले 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर (Gudda Gurjar) की तलाश प्रदेश की पुलिस कर रही है. डकैत गुड्डा को ढूंढने के लिए एमपी पुलिस राजस्थान के बारां जिले में और मध्य प्रदेश के बॉर्डर इलाकों में भी सर्च अभियान चला रही है. मध्य प्रदेश के 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर का मूवमेंट श्योपुर के बॉर्डर एरिया में पिछले कुछ दिनों से बना हुआ है. मध्य प्रदेश के 4 जिलों की पुलिस लगातार उस गैंग की तलाश में है. बता दें, चिट्ठी लिखकर वसूली करने वाले डकैत गुड्डा गुर्जर का खौफ चंबल इलाके में बना हुआ है.
बारां के जंगलों में तलाशी
एहतियातन राजस्थान के बारां जिले की कस्बाथाना पुलिस ने जंगल में सर्चिंग की. गुड्डा गैंग अभी भी चंबल संभाग में सक्रिय बना हुआ है. बता दें कि चंबल संभाग से कस्बाथाना शाहबाद क्षेत्र लगा हुआ है. सीमावर्ती चारों जिलों की पुलिस लगातार सर्च कर रही है. एमपी पुलिस के दबाव के चलते गुड्डा गुर्जर के राजस्थान के जंगल में प्रवेश करने की आशंका है. हालांकि, शाहाबाद, कस्बाथाना क्षेत्र के जंगलों में अभी किसी प्रकार के डकैत गैंग का मूवमेंट दिखाई नहीं दे रहा है. फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है.
इसे लेकर बारां की कस्बाथाना पुलिस ने जंगल में सर्चिंग की. कस्बाथाना के थानाधिकारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शनिवार को क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग अभियान शुरू किया. कस्बाथाना का जंगल चारों ओर से मध्य प्रदेश के जंगलों से लगा हुआ है.
पुलिस ने क्या बताया
कस्बाथाना के थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने बताया कि, फिलहाल क्षेत्र के जंगलों में किसी प्रकार के मूवमेंट की खबर नहीं है. शनिवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के जंगल में पैदल चलकर सर्चिंग की गई जिसमें जंगल में किसी प्रकार की कोई सूचना या मूवमेंट दिखाई नहीं दी. क्षेत्र के जंगलों में शांति बनी हुई है. सुरक्षा के तौर पर सर्चिंग अभियान किया जा रहा है.