MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार यह देखने में आया कि कांग्रेस (Congress) ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी कई नेताओं ने बगावत करते हुए चुनाव लड़ा. इन नेताओं ने अपनी ही पार्टियों को नुकसान पहुंचाया, जिसकी वजह से कई सीटों पर उलटफेर देखने को मिला. इन सीटों में उज्जैन (Ujjain) जिले की बड़नगर, महिदपुर, रतलाम (Ratlam) जिले की जावरा, आलोट सहित कई सीटें शामिल हैं. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से ये उलटफेर हुआ है.


उज्जैन जिले की महिदपुर सीट से बीजेपी से बगावत कर प्रताप आर्य ने चुनाव लड़ा, जिसकी वजह से पार्टी प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान मामूली अंतर से हार गए. उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश जैन ने 285 वोट से हरा दिया. ऐसा ही बड़नगर में भी देखने को मिला. बड़नगर विधानसभा सीट से पहले कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को अपना प्रत्याशी बनाया था. बाद में फिर कांग्रेस ने विधायक मुरली मोरवाल को टिकट दे दिया. उसके बाद इस सीट पर राजेंद्र सोलंकी ने कांग्रेस से बगावत कर मोर्चा खोल दिया, जिसकी वजह से बीजेपी के जितेंद्र पंड्या को 36,000 वोट से जीत मिली. यदि कांग्रेस के बागी और अधिकृत प्रत्याशी के वोट मिला दिए जाएं तो वो काफी अधिक हो जाएंगे, लेकिन कांग्रेस के बागी ने 31,005 वोट पाकर कांग्रेस की ही मुश्किलें बढ़ा दीं.


आलोट में तीसरे नंबर पर पहुंची कांग्रेस
जावरा में भी बीजेपी के राजेंद्र पांडे ने जीत दर्ज की. यहां पर निर्दलीय जीवन सिंह शेरपुर में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा दिया. वहीं रतलाम जिले के आलोट की बात की जाए तो यहां भी कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसकी वजह से बीजेपी की जीत आसान हो गई. चुनावी नतीजे में गुड्डू दूसरे नंबर पर रहे, जबकि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मनोज चावला तीसरे नंबर पर पहुंच गए.


MP Election Result 2023: दर्जा केंद्रीय मंत्री का और जीत न पाए विधायकी का चुनाव, जानें बीजेपी के उन सात सांसदों का क्या हुआ