Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद आरएलपी चीफ और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को सीकर पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. सनसनीखेज घटना का विरोध करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सांसद बेनीवाल की मांग है कि सीकर के एसपी और कलेक्टर को तत्काल हटाया जाए.
अपराध का गढ़ बन रहा शेखावाटी
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज है. यहां लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है. सीकर कोचिंग और एजुकेशन का हब है. यहां निर्दोष ताराचंद की मौत हुई है. उसकी जगह आप और हम भी हो सकते थे. यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा खतरे में है. अगर यहां गैंगवार और मर्डर जैसी वारदातें होंगी तो लोग यहां बच्चे पढ़ने भेजना बंद कर देंगे. शेखावाटी अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. नागौर, बाड़मेर, सीकर, चुरू में अपराधी पनप रहे हैं और अपराध बढ़ रहे हैं. यहां युवाओं को गुमराह कर आपराधिक गतिविधियां अंजाम दी जा रही है. गैंग को ऑपरेट करने वाले लोगों तक पहुंचना जरूरी है. जब तक उनका पता नहीं लगाया जाएगा तब तक अपराध नहीं थमेंगे.
सीबीआई जांच की मांग
बेनीवाल की मांग है कि सीकर में हुई घटना की एसआईटी, एसओजी के साथ सीबीआई जांच करवाई जाए. इस वारदात में एक मंत्री का नाम सामने आ रहा है.सीकर में हुई घटना पुलिस प्रशासन को फेलियर है. सीकर पुलिस के पास पूरा इनपुट था कि इस तरह की वारदात होने वाली है. सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे थे कि सरदारशहर उपचुनाव के दौरान शेखावाटी में बड़ा धमाका होगा. इसके बावजूद सीकर पुलिस ने सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया. इस लापरवाही के लिए सीकर के एसपी और कलेक्टर को हटाना चाहिए. पीड़ित परिवार की मांगें मानी जाए. ताराचंद के परिवार को नौकरी मिले. राजू ठेहट के परिवार और गवाहों को सुरक्षा दें.
राजस्थान बंद की चेतावनी
बेनीवाल ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो राजस्थान बंद कर सकते हैं. पुलिस पांच अपराधी पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है, ऐसा नहीं चलेगा. यह आर-पार की लड़ाई है. प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. आम जनता सुरक्षित नहीं है. चोरियां, हत्याएं हो रही है. राजस्थान की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. समय पर मांग पूरी नहीं हुई तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में प्रदर्शन करेंगे.
Sikar News: सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीकर में किया धरना प्रदर्शन, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो रोकेंगे भारत जोड़ो यात्रा
सुमित सारस्वत, अजमेर
Updated at:
04 Dec 2022 10:38 PM (IST)
राजस्थान के सीकर में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद ने सीकर में धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर निशाना साधा है.
(सांसद हनुमान बेनीवाल)
NEXT
PREV
Published at:
04 Dec 2022 10:38 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -