'पूर्व की सरकार में भी आंदोलन...', सांसद हनुमान बेनीवाल ने CM भजनलाल शर्मा से क्यों कही ये बात?
Rajasthan News: जनहित से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए मशहूर हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने छात्र आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग की है.

Rajasthan News: राजस्थान के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ बहाली का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को पत्र लिखा है. पत्र के जरिये उन्होंने छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग की है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छात्र शक्ति के संघर्ष में साथ है. बता दें कि अशोक गहलोत की सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी.
सरकार के फैसले से छात्र नेता आक्रोशित हो गये थे. उन्होंने छात्र हितों पर कुठाराघात बताया था. बीजेपी ने छात्रों की मांग पर सहमति जताई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा शामिल किया. सरकार बनने के बाद छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने का वादा बीजेपी ने किया था. बीजेपी सरकार में भी छात्रों की मांग अब तक पूरी नहीं हुई. छात्र आंदोलन को अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का समर्थन मिल गया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को पत्र प्रेषित करके राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने की मांग की है, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पूर्ववती सरकार के समय राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आंदोलन किया था ! RLP सदैव छात्र शक्ति के संघर्ष में साथ है… pic.twitter.com/2CoY5Gu4QU
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 11, 2024
छात्रों की मांग पर मुखर हुए सांसद हनुमान बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आंदोलन किया था. उन्होंने तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया. सांसद बेनीवाल ने कहा कि विधायक रहते हुए विधानसभा में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को उठाया था.
उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के जरिये छात्र अपना प्रतिनिधि लोकतांत्रिक रूप से चुनते हैं और छात्र नेता उचित प्लेटफॉर्म महाविद्याल और विश्वविद्यालयों की समस्याओं पर रखते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए फिर से छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने का आदेश दें.
अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी? जोधपुर पुलिस चला रही 269 हिस्ट्रीशीटरों की तलाशी अभियान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

