Rajasthan News: राजस्थान के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ बहाली का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को पत्र लिखा है. पत्र के जरिये उन्होंने छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग की है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छात्र शक्ति के संघर्ष में साथ है. बता दें कि अशोक गहलोत की सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी. 


सरकार के फैसले से छात्र नेता आक्रोशित हो गये थे. उन्होंने छात्र हितों पर कुठाराघात बताया था. बीजेपी ने छात्रों की मांग पर सहमति जताई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा शामिल किया. सरकार बनने के बाद छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने का वादा बीजेपी ने किया था. बीजेपी सरकार में भी छात्रों की मांग अब तक पूरी नहीं हुई. छात्र आंदोलन को अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का समर्थन मिल गया है.






छात्रों की मांग पर मुखर हुए सांसद हनुमान बेनीवाल


सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आंदोलन किया था. उन्होंने तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया. सांसद बेनीवाल ने कहा कि विधायक रहते हुए विधानसभा में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को उठाया था.


उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के जरिये छात्र अपना प्रतिनिधि लोकतांत्रिक रूप से चुनते हैं और छात्र नेता उचित प्लेटफॉर्म महाविद्याल और विश्वविद्यालयों की समस्याओं पर रखते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए फिर से छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने का आदेश दें. 


अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी? जोधपुर पुलिस चला रही 269 हिस्ट्रीशीटरों की तलाशी अभियान