Kirodi Lal Meena Protest: पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे डॉक्टर किरोड़ी लाल के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र शनिवार को शहीद स्मारक की तरफ कूच कर गए. कई लोग जयपुर के शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच गए हैं. यहां पर 3:00 बजे राजेंद्र यादव गृह राज्य मंत्री से वार्ता होगी. इसके बाद ही तय हो पाएगा कि अब आगे क्या होगा? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों खुद किरोड़ी लाल मीणा के धरने पर सवाल खड़े किए थे. उसके बाद रात को किरोड़ी लाल दिल्ली चले गए. वहां से लौटने के बाद एक बार फिर आंदोलन को गति मिली है. फिर से यहां की राजनीति में उफान आ गया है.


मुलाकात के बाद बनेगी बात?
अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र यादव से मुलाकात के बाद आगे की रणनीति बनेगी. हालांकि, किरोड़ी लाल मीणा की राजेन्द्र यादव से ये दूसरी मुलाकात है. धरने पर पहले भी किरोड़ी लाल की मुलाकात राजेन्द्र यादव से हो चुकी है. उस बार भी कोई बात नहीं बनी थी, फिर क्या अब बातचीत के बात बात बन पाएगी? इस मामले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन एक बार फिर से तेज आंदोलन की तैयारी दिखने लगी है.



एक दिन पहले बनी थी योजना
पेपर लीक के मामलों की CBI जांच और सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95% आरक्षण आदि मांगों को लेकर 11वें दिन भी  प्रदेश के सैकड़ों युवाओं के साथ राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में धरना जारी रहा है. इसी कड़ी में लोकार्पण और सभा के लिए कल धरना स्थल से सुबह जाकर मीणा ने हाई कोर्ट का जायज़ा भी लिया था. किरोड़ी लाल मीणा ने हाई कोर्ट में होने वाली जनसभा के लिए पीले चावल बांटकर आमजन को आमंत्रित भी किया. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कब खत्म होगी 'गहलोत बनाम पायलट' की लड़ाई? बजट पेश होने के पहले फैसले की संभावना