Dausa News: दौसा जिले में पिछले कई दशकों से आमजन के लिए पेयजल संकट की गंभीर समस्या बन चुकी है. इस पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirodi Lal Meena) ने जलदाय मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान मीणा के साथ प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा.

पाली जिले में पानी की ट्रेन तो दौसा में क्यों नहीं नहीं
इस बैठक में मांग की गई कि राजस्थान के पाली जिले में वाटर ट्रेन चलाकर पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है. उसी तर्ज पर गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे दौसा जिले की जनता को भी वाटर ट्रेन के माध्यम से पानी दिया जाए, ताकि दौसा वासियो को राहत मिल सके. इसके संबंध में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द आपकी मांग का परीक्षण करवाकर इस पर उचित फैसला लिया जाएगा.


Rajasthan VDO Result: राजस्थान VDO प्री-परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

मांग पूरी न होने पर 16 अप्रैल से करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन
साथ ही सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अप्रैल तक इस संबंध में कोई उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो 16 अप्रैल 2022 को विशाल जनसमूह को साथ लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा इससे पूर्व भी दौसा जिले के लिए पानी की समस्या उठा चुके हैं और उन्होंने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर भी अवगत करा दिया था. लेकिन अब गर्मियों में मामला विकराल होता चला जा रहा है सरकार की व्यवस्था नाकाफी साबित होने लगी है.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में लू के प्रकोप से मिली राहत, आज इन जिलों में गरज और धूल भरी आंधी के साथ हो सकती है बारिश