BJP CM Name Announcement: तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा कल तक कर सकती है बीजेपी
BJP CM Name: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बंपर जीत के बाद अब सीएम के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में बीजेपी तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा कल तक कर सकती है.
BJP CM Name Announcement: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. वहीं तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम नाम को लेकर हलचल पैदा हो गई है. क्योंकि अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीएम फेस को लेकर है. ऐसे में सीएए नाम को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि तीनों राज्यों के लिए बीजेपी कल यानी शुक्रवार (8 दिसंबर) को सीएम नाम की घोषणा कर सकती है.
बता दें कि सूत्रों के मुताबिक शनिवार या रविवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधायक दल की बैठक हो सकती है. वहीं कल पर्यवेक्षकों के नाम का एलान हो सकता है. राजस्थान में बीजेपी के 115 उम्मीदवारों को जीत मिली है, जबकि कांग्रेस 69 पर सिमट गई है. राजस्थान में बंपर जीत के बाद अब सभी की निगाहें सीएम के ऐलान पर है. प्रदेश की जनता को अब इंतजार है कि आखिर राज्य का अगला सीएम कौन होगा. इस रेस में कई नाम शामिल हैं.
सीएम फेस की रेस में ये दो विधायक आगे
राजस्थान में सीएम पद की कमान कौन संभालेगा, इसे लेकर लगातार मंथन जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक सीएम की रेस में वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे हैं. बता दें कि झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाली वसुंधरा राजे बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. 20023 से 2008 और 2013 से 2018 तक वह राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वैसे बता दें कि वैसे बीजेपी ने पिछला चुनाव वसुंधरा राजे के चेहरे पर ही लड़ा था, लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सीएम फेल का ऐलान नहीं किया. राज्य में सीएम पद की दौड़ में बीजेपी से कई चेहरे हैं. इसमें वसुंधरा राजे के अलावा पहला नाम बालकनाथ का है. वह तिजारा से विधानसभा पहुंचे हैं. लिस्ट में दूसरा नाम जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी का है. ये दोनों लोकसभा सदस्य हैं लेकिन अब पार्टी ने इनको विधानसभा चुनाव लड़वाया था.
एमपी में किसी मिलेगा सीएम का ताज?
मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के साथ पांच साल के लिए एक बार फिर राज्य की सत्ता हासिल की है. अंतिम नतीजों में पार्टी ने 163 सीटों के साथ अपने चुनाव अभियान का शानदार समापन किया. पार्टी ने चुनाव से पहले सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया था. इसलिए सूबे के राजनीतिक हलकों में शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर नए नेता को सीएम की कुर्सी देने की चर्चा चल पड़ी है. हालांकि कहा जा रहा है कि अभी भी शिवराज सिंह चौहान ही सीएम की कुर्सी के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं. इसकी कई प्रमुख वजह बताई जा रही हैं. साथ ही प्रदेश में कुछ ऐसे भी नाम है जो सीएम की रेस में आगे हैं. जैसे प्रहलाद सिंह पटेल का नाम भी सीएम की रेस आ रहा है.
सीएम के लिए तीसरे जो सबसे मजबूत नाम है, वह मालवा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का है. मध्य प्रदेश की गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि एमपी में बीजेपी को एक बार फिर सत्ता दिलाने में आधी आबादी यानी महिलाओं का जबरदस्त योगदान रहा है. इसी वजह से ये भी कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी मध्य प्रदेश में सीएम की कुर्सी किसी महिला विधायक को भी सौंप सकती है. इसमें सबसे आगे सीधी से विधायक चुनी गईं रीति पाठक का नाम है. लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि पार्टी किसे सीएम बनाती है.
कल हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान
बता दें कि बीजेपी ने बंपर जीत के साथ पांच साल के लिए राजस्थान की सत्ता हासिल की है. अंतिम नतीजों में पार्टी ने 115 सीटों के साथ अपने चुनाव अभियान का शानदार समापन किया है. चूंकि, पार्टी आलाकमान ने इस बार के चुनाव में किसी को भी सीएम फेस प्रोजेक्ट नहीं किया था. इसलिए सूबे के राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चर्चा चल पड़ी है. हालांकि सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में 8 दिसंबर को ही विधायक दल की बैठक हो सकती है. वहीं कल पर्यवेक्षकों के नाम का एलान हो सकता है.