Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में मतगणना जारी है. इस बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ताजे रुझान जारी किया गया है. चुनाव आयोग के अनुसार 9.56 बजे तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस 18-18 सीटों पर आगे हैं. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी 85, कांग्रेस 36, जीजीपी 2 और निर्दलीय 1 सीट पर आगे है. इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी 96, कांग्रेस 67, निर्दलीय 8, सीपीआई एम 2 और भारत आदिवासी पार्टी 5 पर आगे हैं.
मध्य प्रदेश की वीआईपी सीटों की बात करें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट पर आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा सीट पर पूर्व सीएम कमल नाथ आगे हैं. दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं. इंदौर वन सीट से बीजेपी के कैलाश विजय वर्गीय आगे हैं. मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे चल रहे हैं.
राजस्थान की वीआईपी सीटों का हाल
राजस्थान की बात करें तो अभी तक आए रुझानों में सरदारपुरा से सीएम अशोक गहलोत बढ़त बनाए हुए हैं. टोंक सीट से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. झालरापाटन सीट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आगे हैं, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावाल सिविल लाइन सीट से पीछे हैं. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर झोटावाड़ सीट से पीछे हैं. विद्याधर सीट से राजकुमारी दीया और तिजारा सीट से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ आगे चल रहे हैं. बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी किशनगढ़ सीट से पीछे हैं. आमेर सीट बीजेपी नेता सतीश पूनिया पीछे हैं.
छत्तीसगढ़ में कौन आगे, कौन पीछे
छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां पर भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला बना हुआ है. पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं. अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव पीछे चल रहे हैं और वहीं राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम और बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह आगे चल रहे हैं.
.