नाबालिग ने सेक्सटॉर्शन कर फंसाया, परेशान टीचर ने दे दी जान, विधानसभा में गूंजा साइबर क्राइम का मुद्दा
Rajasthan Cyber Fraud: मेवात साइबर क्राइम की गूंज राजस्थान विधानसभा में भी सुनाई पड़ी. MLA सुभाष गर्ग ने इसको लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.
Deeg News Today: राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में ठग ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए नए-नए पैंतरे आजमाते हैं. मेवात क्षेत्र पहले टटलूबाजी के लिए जाना जाता था. यहां के ठग देश के लगभग 15 राज्यों के लोगों को टटलूबाजी का शिकार बनाते थे.
मेवात क्षेत्र के ठग किसी को भी फोन कर बताते थे कि वह जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य करता है. एक जगह खुदाई में उसे सोने की ईंट मिली है और इसे वह बेचना चाहता है. लोग लोभ में आकर नकली सोने की ईंट का सौदा करते और ठगी का शिकार हो जाते थे. इस तरह की कई घटनाओं को ठगों ने अंजाम दिया.
विधानसभा में गूंजा साइबर क्राइम का मामला
भरतपुर से राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के विधायक सुभाष गर्ग ने डीग जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर जालसाजों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर मंगलवार को विधानसभा में सवाल उठाया.
विधायक सुभाष गर्ग ने दावा किया कि डीग पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ 175 शिकायत दर्ज की, जहां 118 मामलों में अंतिम रिपोर्ट दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार तो किया लेकिन पैसा लेकर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग अपराधी नहीं है उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन दूसरे दिन लेनदेन करने के बाद उनको छोड़ दिया जाता है. उन्होंने पूछा कि जितने भी साइबर अपराध के मामले दर्ज हुए हैं उनकी जांच क्या सरकार एसओजी या एटीएस से करायेगी.
मंत्री का क्या है कहना ?
विधायक डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा विधानसभा में उठाए गए सवाल पर जब मंत्री से पूछा गया तो जलदाय मंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि हमारी भजन लाल सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है. मुख्यमंत्री ने जैसे ही प्रदेश की कमान संभाली उसके तुरंत बाद मेवात क्षेत्र के अंदर ऐतिहासिक कार्रवाई हुई है जिसे साइबर अपराध पर काफी लगाम भी लगा है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि पूर्ण रूप से विराम लगा है लेकिन उस पर कार्रवाई करेंगे. पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बात करेंगे और साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करके इसको पूर्ण रूप ख़त्म की जाएगी.
OLX पर विज्ञापन देकर ठगी
उसके बाद मेवात क्षेत्र के ठगों ने OLX पर विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करना शुरू कर दिया. OLX पर वाहन बेचने का फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को मेवात क्षेत्र में बुलाते थे, फिर उनके साथ लूटपाट करते थे या फिर ऑनलाइन पेमेन्ट लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. मेवात क्षेत्र के साइबर अपराधी ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए और भी कई पैंतरे अपनाते हैं.
इसके अलावा ऑनलाइन सेक्स चैट के जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है. जालसाज लड़कियों के फर्जी फेसबुक पेज बनाते हैं और उन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं जो अमीर और बूढ़े माने जाते हैं. अकसर लोग फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर उनके झांसे में आकर ऑनलाइन सेक्स चैट करने लगते हैं.
सेक्स चैट के लिए तीन मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है और फिर ब्लैकमेल कर पैसे मांगे जाते हैं या किसी लड़की के साथ सेक्स चैट का उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाता है. देश के 15 राज्यों की पुलिस मेवात क्षेत्र में साइबर ठगी के आरोपियों को लोकेशन के आधार पर पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है.
सेक्सटॉर्शन से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या
इन आरोपियों में कैथवाड़ा थाना पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुरेश चौरसिया को साइबर ठगों के जरिए सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने के कारण जून में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग को डिटैन कर लिया है.
इसके अलावा इन कार्रवाई में दो ऐसे नए मामले सामने आये हैं जिसमें साइबर ठगों ने ठगी के लिए नए तरीके का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा तीन साइबर ठग, साइबर ठगों को ही अपना निशाना बना रहे थे.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान, BJP या कांग्रेस जानें किसका पलड़ा भारी?