Mrs. India 2023: कौन हैं मिसेज इंडिया रनर अप ज्योति अरोड़ा? ज्योतिष विद्या और फेंगशुई में हैं माहिर
Mrs India 2023 Runner-Up: ज्योति अरोड़ा ने हमेशा अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिये निर्भीक कदम बढ़ाए हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई और सफल कॉरपोरेट करियर के बाद उन्होंने ज्योतिष विद्या में कदम रखा.
Mrs. India 2023: मिसेज इंडिया 2022-2023 ग्रैंड फिनाले का आयोजन हाल ही में रणथंभौर, राजस्थान में हुआ. मिसेज इंडिया पेजेंट एंड प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर दीपाली फडनीस ने इसका आयोजन किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ज्योतिषी फेंगशुई मास्टर, टैरो रीडर और वास्तु विशेषज्ञ ज्योति अरोड़ा ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
टॉप 16 पोजिशन प्राप्त करने के बाद ज्योति अरोड़ा क्लासिक श्रेणी में थीं. महिला सशक्तिकरण पर उनके जवाब ने उन्हें ख़िताब दिलाया- मिसेज इंडिया रनर-अप 2022-2023. साथ ही, उन्हें Mrs. India Glittering Goddess 2022-23 और Mrs India Queen of Social Media 2022-23 के प्रतिष्ठित खिताब से भी नवाजा गया.
ज्योतिष विद्या से लोगों की मदद करती हैं ज्योति अरोड़ा
ज्योति अरोड़ा ने हमेशा अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिये निर्भीक होकर कदम बढ़ाए हैं. इंजीनियरिंग क्वॉलिफिकेशन लेकर सफल कॉरपोरेट करियर बनाने के बाद उन्होंने ज्योतिष और फ़ेंगशुई के क्षेत्र में कदम रखा. उनकी 13 साल की सफल कॉरपोरेट पृष्ठभूमि है, जो 13 साल पहले एक ज्योतिषी, टैरो रीडर और फेंगशुई मास्टर के करियर में बदल गई. लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्हें इन विधाओं से बहुत मदद मिली और आजतक वो सफलतापूर्वक ऐसा कर रही हैं,
महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखती हैं ज्योति अरोड़ा
ज्योति अरोड़ा का Spirituality, Mother Tara की तरफ़ रुझान और गुरु Lillian Too और बोध धर्मगुरुओं का आशीर्वाद उनको इस क्षेत्र में आगे बढ़ाता रहा. ज्योति अरोड़ा भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा चुकी हैं. वो महिला सशक्तिकरण में बेहद विश्वास रखती हैं और चाहती हैं कि हर लड़की को सेल्फ-डिफेंस की ट्रेनिंग मिले. इसके लिए वो लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटतीं.
ज्योति अरोड़ा टीवी पर भी बहुत लोकप्रिय चेहरा रही हैं. चाहे राजनीति हो, क्रिकेट हो या बॉलीवुड, इनकी भविष्यवाणी सटीक बैठती है. वह कई राष्ट्रीय समाचार चैनलों में ज्योतिष टेलीविज़न शो और साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रकाशनों में योगदानकर्ता हैं. इनमें हिंदुस्तान और टाइम्स ऑफ इंडिया, फेंगशुई वर्ल्ड और कई अन्य पत्रिकाएं शामिल हैं. इतना ही नहीं, ज्योति अरोड़ा मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट में राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली ज्योतिष क्षेत्र की पहली महिला हैं.
यह भी पढ़ें: RBSE Practical Exam 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड